भोपालमध्य प्रदेश

एसटीआर में मिला बाघ शावक का शव, पसलियां और रीड की हड्डी टूटी, जांच में जुटा वन अमला

मप्र में बाघ और तेंदुए की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं शनिवार को पचमढ़ी परिक्षेत्र के नयाखेड़ा में मादा बाघ शावक का शव मिला है। मादा बाघ शावक करीब 5 माह का है। इस मामले की जांच सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) प्रबंधन ने शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि संभवत: किसी अन्य का बाघ ने हमला कर मादा शावक को मार दिया है।

ये भी पढ़ें: मंडला में तेंदुए का आतंक : महुआ बीनते समय किया हमला, 2 महिला और 1 पुरुष घायल

शावक की पसलियां व रीड की हड्डी टूटी

एसटीआर के अधिकारियों ने वन्यप्राणी चिकित्सकों द्वारा मादा बाघ शावक का पोस्टमार्टम एनटीसीए के प्रोटोकोल के तहत किया गया। पोस्टमार्टम में शावक की पसलियां व रीड की हड्डी टूटी पाई गई। सथ ही चेहरे, गले, पीठ पर जगह-जगह चोट के निशान मिले हैं। ये चोट तभी होती है जब जब किसी अन्य जानवर द्वारा हमला किया गया हो। कई जगह नुकीले नाखून के निशान भी नजर आए हैं। मादा शावक के शव का प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया है। माना जा रहा है कि इलाके में दबदबा कायम रखने के लिए किसी अन्य बाघ ने बाघिन के बच्चे पर हमला किया किया होगा।

ये भी पढ़ें: इंदौर : व्यापारी के प्यार में छात्रा ने दी जान, खून से लिखा सुसाइड नोट- मैं जीते जी तुम्हारी नहीं हो पाई

घटना की जांच की जा रही है

क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि मादा शावक की मौत किन परिस्थियों में हुई इसकी जांच की जा रही है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए। खून के निशान भी मिले हैं। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद सही स्थिति सामने आ सकेगी। एसटीआर में वन्यप्राणियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button