
जबलपुर। ग्वारीघाट के छिवला गांव में एक युवक की इसलिये हत्या कर दी क्योंकि उसने स्कूल में जुआ खेलने से मना किया था। हमलावार स्कूल के अंदर ताश खेल रहे थे। जिन्हेंं मृतक ने ताश खेलने से मना किया था तो जुआड़ियों ने युवक पर डंडे-रॉड से हमला कर युवक को मौत के घाट उतार दिया। हमलावरों में मृतक की बुआ का लड़का भी शामिल है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक छिवला गांव में रहने वाला उमाशंकर उर्फ छोटू अहिरवार बीती शाम गांव में ही घूम रहा था। उसी दौरान उसे पता चला कि शासकीय स्कूल के अंदर बैठकर उसके रिश्ते की बुआ का लड़का राजेश अहिरवार सहित बबलू गोंड, बड्डू गोंड जुआ खेल रहे हैं। उमाशंकर ने उनसे कहा कि यहां हम सभी के बच्चे पढ़ते हैं, इसलिए ताश खेलना उचित नहीं है। इसी बात को लेकर उन तीनों का उमाशंकर से विवाद हो गया। थोड़ी ही देर में विवाद शांत हो गया और उमाशंकर का बड़ा भाई उसे घर ले गया, लेकिन आधे-एक घंटे बाद उमाशंकर फिर घर से निकला और इसी दौरान मौका पाकर राजेश, बड्डू और बबलू ने उस पर डंडे-रॉड से हमला कर दिया। जिससे उमाशंकर के सिर से खून की धार लग गई और वह अचेत होकर वहीं गिर पड़ा। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत उमाशंकर को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के पहुंचने से शक और बढ़ गया
क्षेत्रवासियों की मानें तो ताश खेलने की बात को लेकर जब विवाद हुआ तो उसी दौरान डायल 100 भी आ गई। पुलिस वालों ने सभी को समझाइश दी और वहां से चले गए। जिनके जाने के बाद राजेश, बड्डू और बबलू को शक हुआ कि उमाशंकर ने ही डायल 100 बुलाई है। इसके बाद तीनों ने प्लानिंग की और उमाशंकर के घर से बाहर निकलने का इंतजार करने लगे और जैसे ही वह टहलने निकला उस पर हमला करके हत्या कर दी।