इंदौरमध्य प्रदेश

हेयर स्टाइलिस्ट के थूकने पर हंगामा: विधायक आकाश ने अधिकारियों से कहा- 48 घंटे में बंद करें जावेद हबीब के सैलून

इंदौर। हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब द्वारा महिला के बालों पर थूकने पर मप्र में भी हंगामा हो गया है। इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने जावेद हबीब के सेंटर बंद करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

ये भी पढ़ें: PM की सुरक्षा में चूक पर घमाशान जारी: प्रदेशभर में बीजेपी का प्रदर्शन, मौन धरने पर बैठे प्रदेश अध्यक्ष से लेकर मंत्री

इंदौर के विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी

आकाश विजयवर्गीय ने कहा, यह वीडियो इंदौर के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के लिए है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जावेद हबीब एक ब्यूटीशियन पूजा गुप्ता की हेयर स्टाइलिंग कर रहे हैं। इसमें उसने पूजा गुप्ता के बालों पर थूका। मैं इसका विरोध करता हूं। अधिकारियों से निवेदन है कि इंदौर में जावेद हबीब के कुछ सैलून चल रहे हैं। एक ट्रेनिंग सेंटर भी चल रहा है। 48 घंटे के अंदर इसके नाम से चल रहे सभी संस्थानों को बंद किया जाए। हम इंदौर में इसके संस्थान नहीं चलने देंगे। अगर 48 घंटे में इसके सेंटर बंद नहीं किए तो हम इसके खिलाफ आंदोलन भी करेंगे।

ये भी पढ़ें: MP में बिना मास्क नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गृह मंत्री बोले- ओलावृष्टि से फसल को नुकसान, किसान घबराएं नहीं उनके साथ है सरकार

क्या है मामला

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें जावेद हबीब बड़ौत की एक ब्यूटीशियन पूजा गुप्ता के बालों को स्टाइल देते हुए उन पर थूकता दिख रहा है। पूजा ने थाना मंसूरपुर में जावेद हबीब के खिलाफ केस दर्ज कराया है। हबीब पर आईपीसी की धारा-355, 504 और आपदा प्रबंधन एक्ट में केस दर्ज किया गया। इसके बाद ही हिंदू संगठनों ने उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया था।

जावेद हबीब ने मांगी माफी

हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने कहा कि अगर कुछ लोगों को ठेस पहुंची है तो मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं। मेरा मकसद सिर्फ लोगों को शिक्षित करना है, किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं। मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं कि ये प्रोफेशनल वर्कशॉप हैं, जैसे कि इनमें हमारे पेशे के लोग शामिल होते हैं। जब ये सत्र बहुत लंबे हो जाते हैं, तो हमें उन्हें हास्यप्रद बनाना होता है। अगर आपको ठेस पहुंची है तो मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं।

ये भी पढ़ें: अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से फसलें तबाह: कमलनाथ ने की किसानों को मुआवजा देने की मांग

संबंधित खबरें...

Back to top button