
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी हुई है। फिल्म के पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ से शुरू हुए विवाद को बढ़ता देख सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के कहने पर इस फिल्म के कुछ सीन बदलने के साथ ही कुछ डायलॉग्स भी चेंज किए गए हैं। बता दें कि, गाने में दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग को लेकर आम जनता से लेकर नेताओं तक ने आपत्ति जताई थी।
फिल्म में हुए कई बदलाव
सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी ने कहा कि, ‘पठान’ में सेंसर के नियमों के तहत बदलाव किए गए हैं। ‘बेशर्म रंग’ गाने में बदलाव के साथ ही फिल्म के डायलॉग्स में भी कई शब्द बदले गए हैं। बता दें कि, डायलॉग चेंजेस से लेकर कई सीन को सेंसर किए जाने तक, सीबीएफसी ने ‘पठान’ में 10 से ज्यादा कट लगाने के लिए कहा था।
‘बेशर्म रंग’ गाने में बदली गईं ये तीन चीजें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पठान’ के बेशर्म रंग गाने में कम से कम तीन बड़े बदलाव किए गए। रिपोर्ट के अनुसार, ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका के शरीर के कुछ क्लोज-अप शॉट्स और साइड पोज भी हटाए गए हैं। साथ ही गाने में ‘बहुत तंग किया’ लिरिक्स के साथ आने वाले कुछ सेंशुअस विजुअल भी बदले गए हैं। इनकी जगह दूसरे शॉट लगाए गए हैं। हालांकि, गाने में दीपिका के विवादित ‘भगवा बिकिनी’ (जिसकी वजह से कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है) के शॉट्स अभी भी हैं या हटा दिए गए हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
डायलॉग्स में बदले गए कई शब्द
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में कई शब्द भी बदले गए हैं। इस फिल्म में ‘रॉ’ शब्द को बदलकर ‘हमारे’ और ‘लंगड़े लूले’ की जगह ‘टूटे फूटे’, ‘PM’ की जगह ‘राष्ट्रपति या मंत्री’ किया गया है। ‘पठान’ में 13 जगह पर PMO (प्रधानमंत्री कार्यालाव) को बदला गया है। कहानी के हिसाब से, शब्दों में बदलाव किए गए हैं।
एक डायलॉग ‘इससे सस्ती स्कॉच नहीं मिली’ में स्कॉच की जगह ‘ड्रिंक’ शब्द लगाया गया है। इतना ही नहीं इसमें ‘अशोक चक्र’ को ‘वीर पुरस्कार’, ‘पूर्व केजीबी’ की जगह इसे ‘पूर्व एसबीयू’ और ‘मिसेज भारतमाता’ को ‘हमारी भारतमाता’ कर दिया गया है। फिल्म के एक सीन पर चल रहे टेक्स्ट में ‘ब्लैक प्रिजन, रशिया’ को बदलकर ‘ब्लैक प्रिजन’ भी किया गया है।
सेंसर बोर्ड ने ‘पठान’ को दी ‘U/A’ रेटिंग
सेंसर बोर्ड ने इन बदलावों के साथ ‘पठान’ के मेकर्स को ‘U/A’ रेटिंग दी है। फिल्म से कितने सेकंड की फुटेज को सेंसर किया गया है इस बारे में भी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, मगर अब फिल्म का रनटाइम 146 मिनट यानी 2 घंटे 26 मिनट हो गया है।
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे।
क्या है विवाद का कारण ?
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है। गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने बेहद बोल्ड सीन दिए हैं, जिसका विरोध हो रहा है। इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस पहनी है, इसको लेकर भी विवाद हो रहा है। कई राज्यों में इसे बैन करने की भी चर्चाएं हो रही हैं। फिल्म के सीन को लेकर सोशल मीडिया में जमकर विरोध हुआ था। कुछ लोगों ने फिल्म के समर्थन में पोस्ट किए थे तो कुछ लोगों ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी। इसके बाद पठान के सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में बैन होगी शाहरुख की फिल्म पठान! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए संकेत
ये भी पढ़ें: योगी की आपत्तिजनक तस्वीर वायरल: ‘पठान’ फिल्म के पोस्टर में दीपिका की जगह सीएम की तस्वीर, ट्वीट करने वाले पर FIR दर्ज