भोपालमध्य प्रदेश

पीपुल्स हॉस्पिटल की टीम ने मैहर में जाकर किया इलाज

पीपुल्स विश्वविद्यालय के पीपुल्स हॉस्पिटल द्वारा दो दिवसीय मेडिकल शिविर आयोजित किया गया जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर, प्रशिक्षित नर्सिंग एवं पैरामेडिकल टीम ने लगभग 15000 लोगों का इलाज किया। इस दौरान गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को भोपाल भेजा गया।

मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के सहयोग से आयोजित इस मेडिकल शिविर में सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया गया। छोटी-मोटी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को शिविर स्थल पर ही जांच करने के पश्चात दवाई दी गई। गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को जांच करने के पश्चात आरक्षित बसों द्वारा भोपाल के पीपुल्स हॉस्पिटल भेजा गया जहां उनका पूर्ण इलाज निशुल्क किया जाएगा। इस शिविर में आने वाले मरीजों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था भी की गई साथ ही मरीजों को निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।

मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि हम पीपुल्स हॉस्पिटल के महाप्रबंधक रोहित पंडित को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमारे कहने पर समस्त आधुनिक मशीनें, अनुभवी डॉक्टर एवं प्रशिक्षित सहयोगी स्टाफ की टीम भेजकर मैहर की जनता का इलाज किया साथ ही गंभीर मरीजों को तुरंत ही आरक्षित की गई बस द्वारा पीपुल्स हॉस्पिटल भोपाल भेजा ताकि उन्हें बेहतर इलाज मिल सके एवं वे स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौटे।

संबंधित खबरें...

Back to top button