
रायसेन जिले हलाली डैम पर पिकनिक मनाने आए भोपाल के 4 युवकों में से 3 डूब गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू कर एक शव बरामद कर लिया है। जबकि, 2 की तलाश जारी है।
#रायसेन के #हलाली_डैम में डूबे #भोपाल के 3 युवक। पिकनिक मनाने गए थे 4 युवक।#dam #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/yQD20A7Ufh
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 31, 2022
पिकनिक मनाने पहुंचे थे डैम
दरअसल, भोपाल से एक परिवार रायसेन जिले के सलामतपुर दीवानगंज के पास स्थित हलाली डैम पर पिकनिक मनाने आया था। इस दौरान परिवार के सदस्य नहाने के लिए डैम में उतरे और देखते ही देखते गहरे पानी में चले गए। पानी गहरा होने से ये डूबने लगे। एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चार लोग डूब गए। इनमें से एक युवक सुरक्षित बाहर निकल आया।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा एनडीआरएफ और होमगार्ड के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने एक युवक का शव बरामद कर लिया है, बाकी दो की तलाश जारी है। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
ये भी पढ़ें: भोपाल में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, मुंबई से लखनऊ जा रहे यात्री की तबीयत बिगड़ी