ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

इंदौर एयरपोर्ट पर जिंदा कारतूस के साथ बेंगलुरु का व्यापारी पकड़ाया, जांच के बाद पुलिस ने किया मामला दर्ज

हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर बेंगलुरु के व्यापारी के बैग में कारतूस मिलने के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। सीआईएसएफ द्वारा चेकिंग के दौरान जिंदा कारतूस मिलने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद व्यापारी को एरोड्रम थाने लाया गया और जब कारतूस के बारे में जानकारी ली गई तो वह कारतूस उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर का था। फिलहाल, पुलिस द्वारा जानकारी लेने के बाद व्यापारी पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

व्यापारी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

एयरपोर्ट एसआई उमाशंकर यादव ने बताया कि इंदौर से बेंगलुरु की ओर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में शांति नगर बेंगलुरु (कर्नाटक) का रहने वाला नागा विनोद जगन्नाथ जब एयरपोर्ट पर जाने के लिए अंदर जा रहा था, उसी दौरान सीआईएसएफ के जवानों द्वारा चेकिंग में एक जिंदा कारतूस उसके बैग में मिला। नागा विनोद से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह उसके लाइसेंसी हथियार की वजह से गलती से उसके बैग में रखा रह गया होगा। सीआईएसएफ द्वारा तुरंत एरोड्रम थाना पुलिस को सूचना दी गई, जहां पर थाने पर व्यापारी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें- इंदौर : सरेराह युवक की हत्या करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, गोली लगने से नहीं चाकू गोदकर हुई थी वारदात

संबंधित खबरें...

Back to top button