ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

भीलवाड़ा पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को पकड़ा : भोपाल के 3 चोरों ने की थी 3 करोड़ की चोरी, अलग-अलग राज्यों में 50 से अधिक मामले हैं दर्ज

भोपाल/भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने तीन करोड़ की चोरी का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। 1500 सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस इन्हें पकड़ने में कामयाब रही। आरोपियों पर 50 से ज्यादा नकबजनी और चोरी के मामले दर्ज हैं। सभी आरोपी भोपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

तीन करोड़ की चोरी का खुलासा

आरोपियों ने 3 सितंबर को भीलवाड़ा के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के पथिक नगर में तीन करोड़ रुपए की चोरी की थी। जिसके बाद पुलिस ने 1500 सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश किया। आरोपियों ने डायमंड, सोने चांदी के जेवरात और नगदी समेत कुल 3 करोड़ रुपए के माल पर हाथ साफ किया था।

भोपाल के रहने वाले हैं तीनों आरोपी

पुलिस ने अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह के मुख्य सरगना अनूप सिंह (36) पुत्र भ्रिगु नारायण सिंह राजपूत व राकेश कुशवाह (34) पुत्र विनोद कुशवाह निवासी चुना भट्टी शाहपुरा जिला-भोपाल और अमित सिंह (34) पुत्र ओमप्रकाश सिंह राजपूत निवासी गेहूंखेड़ा थाना कोल्हार भोपाल को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में चोरी- नकबजनी के 50 से अधिक मामले दर्ज हैं। बदमाश हर दूसरी-तीसरी चोरी अलग राज्य में करते थे ताकि पकड़े न जाएं।

सूने मकान को बनाते थे निशाना

पुलिस की जांच में सामने आया कि बदमाश सूने मकान को निशाना बनाते थे। आरोपी प्रोफेशनल तरीके से वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों पर 25 हजार का इनाम भी था। आरोपियों को पुलिस ने राजधानी भोपाल के थाना कोलार और थाना शाहपुरा से पकड़ा है। आरोपियों को पकड़ने के लिए भोपाल, ग्वालियर, झांसी, कोटा,शिवपुरी, राजगढ़ में कैंप लगाकर तलाशी की जा रही थी।

ये भी पढ़ें- MP में शराब तस्करी का नायाब तरीका, बस में मिली 25 लाख की शराब, ड्राइवर समेत 4 तस्कर गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button