अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

सोमालिया में बड़ा आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत, अल-शबाब ने ली हमले की जिम्मेदारी

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में समुद्र तट के किनारे स्थित एक होटल में शुक्रवार शाम अल-शबाब के आत्मघाती हमले में 32 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 60 से ज्यादा लोग घायल हैं। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार की सुबह हमले की पुष्टि की। जानकारी के मुताबिक, इस हमले में मरने वाले लोगों में सोमालिया सेना के अफसर भी शामिल हैं।

जवाबी कारर्वाई में 5 आतंकवादी ढेर

अधिकारियों ने बताया कि मोगादिशु में लीडो बीच होटल समुद्र तट पर स्थित होटलों और रेस्तरां से घिरा एक लोकप्रिय हैंगआउट स्थल है। जहां सरकारी अधिकारी और व्यवसायी अक्सर आते-जाते रहते हैं। यहां कल शाम आतंकवादियों ने हमला किया। जवाबी कारर्वाई में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया और होटल के अंदर विस्फोटकों में विस्फोट करने के बाद एक आत्मघाती हमलावर मारा गया।

देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1819731940796158205

सुरक्षाबलों ने समुद्र तट के किनारे स्थित होटल में फंसे कई नागरिकों को निकाला और इलाके में खड़ी विस्फोटकों से लदी एक गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया। स्थानीय मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में कई लोग समुद्र तट पर मृत और बुरी तरह घायल पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग मदद के लिए पुकारते नजर आ रहे थे।

अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इससे पहले आसपास के इलाके में गोलीबारी की भी सूचना मिली और अल-शबाब के बंदूकधारियों ने समुद्र तट के सामने की एक इमारत पर धावा बोल दिया, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, जबकि सुरक्षा बल कई घंटों तक चली घेराबंदी को खत्म करने के लिए संघर्षरत थे। अल-शबाब आतंकवादी समूह ने अपने आधिकारिक रेडियो के माध्यम से हमले की जिम्मेदारी ली है।

ये भी पढ़ें- Middle-East Tensions : एअर इंडिया ने इजराइल की उड़ानें 8 अगस्त तक कैंसिल की, जानें एयरलाइन ने क्या कहा

ये भी पढ़ें- Israel Hamas War : इजरायल ने हमास मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ को मार गिराया, सेना ने की पुष्टि

संबंधित खबरें...

Back to top button