ताजा खबरराष्ट्रीय

हिमाचल में सड़कें बंद होने के कारण नाले में सेब बहाने को मजबूर किसान, देखें VIDEO

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम की वजह से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों हुई बारिश की वजह से प्रदेश में अभी करीब 400 सड़क मार्ग बंद हैं, इनमें से सबसे ज्यादा शिमला में 177 मार्ग बंद है। जिसकी वजह से सेब मंडी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में किसान अपनी साल भर की मेहनत को नाले में बहाने के लिए मजबूर हैं। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

आज की अन्य खबर भी पढ़ें…

करंट की चपेट में आए ताजिया दफन करने जा रहे 4 युवक, तीन की मौत

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में मोहर्रम का ताजिया दफनाने जा रहे 4 युवक करंट की चपेट में आ गए। इससे 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक की हालत गंभीर है। चारों युवक अपने कंधे पर इस्लामपुरा का पंचायती ताजिया लेकर शेरगढ़ किले के पास कर्बला जा रहे थे।

करंट की चपेट में आए ये लोग

  • मूवीन (25) पुत्र दिलशान – मौत
  • अनवर (19) पुत्र मुनव्वर – मौत
  • रिहान (18) पुत्र साबिर – मौत
  • वसीम (18) पुत्र दिलशाद – हालत गंभीर

संबंधित खबरें...

Back to top button