
सीधी। जिले में शुक्रवार रात हुए बस हादसे के बाद प्रशासनिक लापरवाही की शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। शुक्रवार चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में 14 यात्रियों की मौत हो गई थी। शनिवार को इनका अंतिम संस्कार किया गया। लेकिन, प्रशासन ने चोबरा गांव के 5 मृतकों को अंतिम संस्कार के लिए वाहन तक उपलब्ध नहीं कराया। परिजन पांच शवों को कचरा ढोने वाले ट्रैक्टर में अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
#सीधी बस दुर्घटना के पांच मृतकों के शव अंतिम संस्कार के लिए कचरा ढोने वाले ट्रैक्टर से ले जाए गए। #अमित_शाह के कार्यक्रम से लौटते वक्त हुई दुर्घटना में हुई थी 15 लोगों की मौत। सभी मृतक चोबरा गांव के निवासी थे।#SidhiBusAccident @AmitShah @ChouhanShivraj @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/adlMcdaBo7
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 25, 2023
कलेक्टर बोले- जानबूझकर बनाया गया वीडियो
इस वीडियो के बारे में पूछने पर सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने कहा कि यह गलत वीडियो दिखाया जा रहा है। हमने सभी शवों को सम्मानपूर्वक वाहनों से पहुंचाया है। गांव के कुछ लोग जानबूझकर इस तरह से दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। इस वाहन से लकड़ी की व्यवस्था की गई थी। इसी में शव रखकर फोटो खींचा गया है। अधिकारियों को खबर मिली तो तुरंत शव इस वाहन से हटाया गया।
कलेक्टर ने कहा कि हम उन लोगों को चिह्नित करने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्होंने यह वीडियो बनाया और वायरल किया। अभी हमारा पहला फोकस शवों को सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करने और राहत राशि दिलवाने का है।
अमित शाह के कार्यक्रम में आए थे लोग
शुक्रवार को यह बसें सतना जिले में शबरी माता जयंती पर कोल महाकुंभ कार्यक्रम में पहुंचीं थीं। चूंकि, यह कार्यक्रम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का था, इसलिए इसमें बड़ी संख्या में लोगों को बसों से लाया गया था। आयोजन में शामिल होने के लिए कोल जनजाति के लोग सीधी और सिंगरौली जिलों से भी पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी बस में सवार होकर वापस लौट रहे थे तभी सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत बरखड़ा के पास मोहनिया टनल के पास हादसा हो गया और एक के बाद एक तीन बसें खाई में गिर गईं।
सीधी हादसे में 14 लोगों की मौत
सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया टनल के समीप ग्राम बरखड़ा के पास शुक्रवार रात बड़ा हादसा हुआ। यहां एक-एक कर 3 बसें पलट गईं। यह हादसा एक ट्रक द्वारा बस को टक्कर मारने से हुआ, जिसके बाद एक-एक कर तीनों बसें पलट गईं। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, बाद में मृतकों की संख्या बढ़ते हुए 14 तक पहुंच गई। 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने रीवा अस्पताल में भर्ती घायलों का भी हालचाल लिया। कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

सीएम, शाह ने जताया दुख
इस दुखद हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए और घायलों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
कुछ देर के लिए रुकी थीं बसें
बताया जा रहा है कि यह बसें शाम करीब साढ़े 5 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद सतना से रामपुर बाघेलान और रीवा के रास्ते मोहनिया टनल होकर सीधी जा रही थीं। लेकिन तीन बसें टनल से एक किलोमीटर दूर सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में बरखड़ा गांव के पास कुछ देर के लिए रोकी गई थीं। यही बसें दुर्घटना का शिकार हुई हैं।
ये भी पढ़ें: MP News: नई आबकारी नीति पर सीएम का अभिनंदन समारोह स्थगित, सीधी बस हादसे के चलते लिया फैसला
ये भी पढ़ें- अमित शाह के कार्यक्रम से वापस लौट रहीं 3 बसें सीधी के मोहनिया टनल के पास पलटीं, 13 की मौत, 40 घायल