
भोपाल। महाराष्ट्र की राजनीति में 2 जुलाई को बड़ा उलटफेर हो गया है। इस बीच मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- अब महाराष्ट्र में विपक्ष लगभग खत्म है। जैसी करनी, वैसी भरनी। शिवसेना और NCP भी गई। अब बाकी जगह भी देखते हैं कि क्या होता है?
यह करमो का परिणाम है : सीएम
महाराष्ट्र मेंहुए घटनाक्रम पर सोमवार को सीएम शिवराज ने कहा- जो जस कीन, तस फल चाखा…जैसी करनी वैसी भरनी, यह करमो का परिणाम है। उन्होंने कहा कि अब शिवसेना के बाद अब एनसीपी भी गई। देश तो मोदी जी के पीछे खड़ा है। सीएम ने विपक्ष के गठबंधन को ठगबंधन बताया है। उनका कहना है कि अलग-अलग भ्रष्टाचार करने वाले बेइमानी करने वाले समान स्वार्थ वाले इस तरह का गठबंधन बनाते हैं। इस तरह का गठबंधन बेमेल होता है और जो अच्छे होते है वे बैचेन हो जाते है। इसमें कुछ ऐसे भी होते है जो राष्ट्रहित में कड़े फैसले को मजबूर हो जाते हैं।
#महाराष्ट्र में सियासी बदलाव को लेकर #मध्य_प्रदेश के CM #शिवराज_सिंह_चौहान का बयान, कहा- जैसी करनी वैसी भरनी, विपक्ष के गठबंधन को कहा ठगबंधन, देखें #Video @CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj #OppositionMeeting #MaharashtraPolitics #Maharashtra #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/tn8twao9AD
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 3, 2023
शिंदे सरकार के डिप्टी सीएम बने अजित पवार
महाराष्ट्र की राजनीति समीकरण 2 जुलाई को एक बार फिर बड़ा उलटफेर हो गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार का दूसरी बार साथ छोड़ दिया है। अपने 8 सीनियर विधायकों के साथ भाजपा-शिवसेना (शिंदे गुट) सरकार में शामिल हो गए। अजित पवार ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इनके साथ छगन भुजबल, दिलीप वाल्से, हसन मुश्रीफ भी मंत्री बन गए हैं। अनिल पाटिल, अदिति तटकरे, धनंजय मुंडे, धर्मराव अत्राम, संजय बनसोडे ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।
ये भी पढ़ें- Maharashtra : अजित पवार 5वीं बार बने डिप्टी CM, महाराष्ट्र में 2019 के बाद से 4 शपथ ग्रहण समारोहों का आयोजन