
आगर मालवा (उज्जैन)। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। इसी बीच ताजा मामला शुक्रवार को आगर मालवा से सामने आया है। यहां उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने CMHO आगर मालवा डॉ. रमेश चंद्र कुरील को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। आवेदक डॉक्टर भगवान दास राजोरिया से कार्रवाई नहीं करने के एवज में 20 हजार की घूस मांगी थी। फिलहाल, कार्रवाई जारी है।
क्या है मामला ?
जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने आगर मालवा CMHO को 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुए उनके शासकीय आवास पर पकड़ा है। दरअसल, आवेदक डॉक्टर भगवान दास राजोरिया शिशु रोग विशेषज्ञ ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को 12 जून को शिकायती आवेदन दिया था। आवेदक ने बताया कि मेरी संविदा पर आगर जिला अस्पताल में अपॉइंटमेंट है। CMHO आरसी कुरील द्वारा मेरे विरुद्ध कोई लिखा पड़ी ना करने के बदले में 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है।
10 हजार लेने के लिए माना CMHO
शिकायत मिलते ही सागर लोकायुक्त टीम ने मामले की जांच शुरू की। सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद लोकायुक्त ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए प्लान बनाया। 15 जून को आवेदक ने बात की तो वह 10 हजार रुपए लेने के लिए तैयार हो गए।
#उज्जैन लोकायुक्त टीम ने #CMHO डॉ. रमेश चंद्र कुरील को उनके शासकीय आवास पर 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, कार्रवाई जारी है, देखें VIDEO#MPNews #Bribery #PeoplesUpdate #Ujjain #Lokayukt pic.twitter.com/0vN5FzJLEj
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 16, 2023
लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ दबोचा
इसके शुक्रवार को डॉ. राजोरिया ने जैसे ही 10 हजार रिश्वत की राशि उनके शासकीय आवास पर पहुंचकर CMHO कूरिल को दिए, तभी लोकायुक्त टीम ने उनको तत्काल रंगे हाथों पकड़ लिया। डीएसपी सुनील तालान और निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस मामले में टीम भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें: MP News : सागर में लोकायुक्त ने 4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा, जमीन सीमांकन के एवज में मांगे थे रुपए