मनोरंजनराष्ट्रीय

नहीं रहे ‘महाभारत’ के ‘भीम’ प्रवीण कुमार, 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस; आर्थिक तंगी से थे परेशान

बीआर चोपड़ा के फेमस सीरियल ‘महाभारत’ में ‘भीम’ की भूमिका निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है। बता दें कि वे काफी समय से बीमार चल रहे थे। प्रवीण कुमार सोबती ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। प्रवीण कुमार ने महाभारत के अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया है।

इन फिल्मों में किया काम

प्रवीण कुमार ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। बता दें कि अमिताभ बच्चन की फिल्म शहनशाह में प्रवीण के मुख्तार सिंह का किरदार सभी को काफी पसंद आया था। इसके साथ ही प्रवीण ने करिश्मा कुदरत का, युद्ध, जबरदस्त, खुदगर्ज, लोहा, मोहब्बत के दुश्मन, इलाका जैसी कई हिट फिल्मों में अपना शानदार परफॉर्मेंस करके दर्शकों का दिल जीता है।

भीम के किरदार से मिली पॉपुलैरिटी

‘महाभारत’ में ‘भीम’ के किरदार में प्रवीण कुमार सोबती को खूब पसंद किया गया था। लंबे-चौड़े प्रवीण कुमार सोबती ने अपनी एक्टिंग से भीम के किरदार में जान फूंक दी थी। गौरतलब है कि इस सीरियल से उन्हें बहुत पॉपुलैरिटी मिली।

राजनीति में बनाया करियर

50 से ज्यादा फिल्मों में काम करने के बाद प्रवीण कुमार ने अभिनय छोड़ राजनीति में कदम रखा। उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिल्ली के वजीरपुर से चुनाव लड़ा। लेकिन जीत न सके। वहीं कुछ समय बाद उन्होंने आप पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

खेल की दुनिया में लहराया परचम

जानकारी के मुताबिक, एक्टिंग में आने से पहले प्रवीण एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे। वे एशियाई खेलों में 2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य जीत चुके थे। बता दें कि उन्होंने एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल हासिल करके देश का नाम रोशन किया था। प्रवीण कुमार को अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे

महाभारत के भीम प्रवीण कुमार आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे थे। उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति की जानकारी देते हुए सरकार से मदद भी मांगी थी। उन्होंने सरकार से पेंशन की गुहार लगाई थी।

ये भी पढ़ें : लता मंगेशकर की गायिकी सुन पं. नेहरू की आंखों से छलक गए थे आंसू, बनाया विश्व रिकॉर्ड; यहां देखें कुछ अनदेखी तस्वीरें

संबंधित खबरें...

Back to top button