अंतर्राष्ट्रीय

इमरान के राजनीतिक करियर का आज होगा आखिरी मैच! सुबह 11:30 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर होगी वोटिंग

पाकिस्तान की सियासत में आज का दिन अहम रहने वाला है। आज इमरान सरकार की किस्मत का फैसला होना है। इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होने वाली है। इसी बीच लंदन में पाकिस्तान के पू़र्व पीएम नवाज शरीफ पर हमला हुआ है।

असद कैसर करेंगे सत्र की अध्यक्षता

सुबह 11:30 बजे नेशनल असेंबली की कार्यवाही शुरू होगी, जिसमें आज अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है। जानकारी के मुताबिक, इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए सत्र की अध्यक्षता नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर करेंगे।

पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों पीएमल-एन और पीपीपी ने इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर कहा है कि इमरान संसद में बहुमत खो चुके हैं और उन्हें तत्काल इस्तीफा देना होगा।

एक्शन में इमरान सरकार

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान सरकार एक्शन में आ गई है। सरकार ने पंजाब प्रांत के राज्यपाल चौधरी मुहम्मद सरवर को उनके पद से हटा दिया है। पंजाब के नए राज्यपाल की घोषणा बाद में की जाएगी। वहां के संविधान के मुताबिक, डिप्टी स्पीकर कार्यवाहक राज्यपाल होगा।

इमरान का जाना लगभग तय

शनिवार रात इमरान ने अपने घर पार्टी सांसदों को बुलाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मीटिंग में महज 140 सांसद ही पहुंचे। दूसरी तरफ, विपक्षी गठबंधन (पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट या PDM) का आंकड़ा 200 से ज्यादा हो गया है। इसके मुताबिक, वोटिंग से पहले ही इमरान सरकार बहुमत खो चुकी है।

ये भी पढ़ें- इमरान सरकार की आज अंतिम रात! विपक्षी नेताओं पर केस दर्ज करने की तैयारी, पाक पीएम ने अमेरिका को लेकर कही बड़ी बात

पाकिस्तान के पू़र्व पीएम नवाज शरीफ पर हमला

PML-N नेता मरियम शरीफ ने ट्विट कर कहा है कि एक युवक ने लंदन में नवाज शरीफ के कार्यालय के बाहर उन पर हमला करने का प्रयास किया, उसने अपने मोबाइल फोन से मारकर बॉडीगार्ड को घायल कर दिया। माना जा रहा है कि, हमलावार पाकिस्तान के मौजूदा पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (PTI) का कार्यकर्ता है।

ये भी पढ़ें: इमरान खान का राष्‍ट्र के नाम संबोधन : कहा- आखिरी बॉल तक डटा रहूंगा, भारत को लेकर दिया बड़ा बयान

गिरफ्तार हों इमरान खान- मरियम नवाज

मरियम ने कहा कि पीटीआई के जो लोग हिंसा का सहारा लेते हैं या कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा करते हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए और सलाखों के पीछे बंद कर दिया जाना चाहिए। इनमें इमरान खान भी शामिल हैं। इमरान खान पर उकसाने, भड़काने और देशद्रोह करने के आरोप में मामला दर्ज किया जाना चाहिए। इंशाअल्लाह ऐसा जल्दा होगा। इनमें से किसी को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए।

अंतर्राष्ट्रीय की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button