ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Budget 2023 : शिवराज सरकार ने महिलाओं और बेटियों के लिए खोला खजाना, स्कूल में फर्स्‍ट आने वाली छात्राओं को मिलेगी ई-स्कूटी

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश हुआ। कांग्रेस के वॉकआउट के बीच प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 3 लाख 14 हजार 25 करोड़ का पेपरलेस (ई-बजट) बजट पेश किया। चुनावी साल में शिवराज सरकार ने महिलाओं और बेटियों के लिए खोला सौगातों का पिटारा…

कॉलेज की टॉपर्स को स्कूटी देगी सरकार

राज्य सरकार ने बजट के दौरान छात्राओं को ई-स्कूटी देने की घोषणा। यह स्कूटी प्रदेश के सभी स्कूलों में फर्स्ट आने वाली छात्राओं को दी जाएगी। बजट में मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के तहत लगभग 5 हजार बालिकाओं को स्कूटी देने का प्रावधान किया गया है।

मातृवंदना योजना

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत लगभग 33 लाख हितग्राहियों का पंजीयन कर 1 हजार 766 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया गया है। योजना क्रियान्वयन में वर्ष 2023 24 में 459 करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है।

लाड़ली बहना योजना की सौगात

शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना की सौगात दी है। सभी सदस्यों ने मेज थपथपाते इसका स्वागत किया। इस योजना के लिए बैंक खाते में 1000 रुपए प्रति माह की राशि जमा की जाएगी। 8 हजार करोड़ रुपए लाड़ली बहना योजना के लिए किया गया।

44 लाख से अधिक बालिकाओं को लाभान्वित

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। वर्ष 2007 में प्रारंभ हुई इस योजना के तहत अब तक 44 लाख 39 हजार से अधिक बालिकाएं लाभांवित हो चुकी हैं।

महिलाओं के लिए आहार अनुदान योजना

विशेष पिछड़ी जनजातियों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए आहार अनुदान योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बैगा, भारिया, सहरिया जनतीय बहनों को प्रत्येक माह 1 हजार रुपए की राशि प्रदान की जायेगी।

महिलाओं को लेकर वित्त मंत्री ने कही ये बात

सरकार की मंशा है कि महिलाएं, परिवार में नेतृत्व करने की भूमिका में आएं। इसके साथ ही महिलाएं स्वयं की जरूरतों के लिए आर्थिक रूप से अन्य किसी पर आश्रित न रहें। वित्त मंत्री ने कहा कि महिलाओं के संपूर्ण जीवन काल में राज्य सरकार साथ है। माता के गर्भ पर पोषण की व्यवस्था, प्रसव पर आर्थिक सहायता, कन्या के जन्म पर लाड़ली लक्ष्मी योजना, शिशुओं के पोषण के लिए आंगनबाड़ियां, शिक्षा, पुस्तकें और गणवेश भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का उन्नयन और विस्तार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: बजट से पहले आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश : CM शिवराज बोले- MP की आर्थिक स्थिति मजबूत, विकास दर में 16.34% की बढ़ोतरी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button