
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर शहर के बाईपास के नजदीकी थाना क्षेत्रों से नकबजनी और चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद फरार आरोपियों को पुलिस ने उनके गृह क्षेत्र से धरदबोचा लिया है। पुलिस के मुताबिक धार जिले के बाग, टांडा गांव से इंदौर आकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस उनके गांव से पकड़ कर लेकर आई है। जिसमें गांधीनगर एसीपी निहित उपाध्याय के साथ तेजाजी नगर थाना प्रभारी आर डी कनवा और गांधी नगर थाना प्रभारी रमेशचंद भस्कारे के साथ करीबन 25 पुलिसकर्मी की टीम ने दबिश दी है।
क्या है मामला ?
डीसीपी आदित्य मिश्रा के मुताबिक शहर के तेजाजी नगर राऊ, गांधीनगर और राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में वाहन चोरी और नकबजनी की वारदातें सामने आ रही थी। पुलिस को आशंका थी कि यह चोरी की वारदात है। शहर के बाहरी इलाकों में होने के कारण चोर सीधे अपने गांव निकल जाते हैं, जिसके बाद पुलिस ने धार जिले के बाग और टांडा गांव के आसपास करीब 6 गांव में दबिश देकर चार शातिर बदमाशों को हिरासत में लिया है। डीसीपी ने आगे बताया कि आरोपी शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। जिसके लिए विशेष टीम गठित की गई और आरोपियों को चिन्हित कर उन्हें पकड़ने के लिए रवाना किया गया। इस दौरान डीसीपी के साथ थाना प्रभारी और करीब 25 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई, जिन्होंने दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि पुलिस ने बदमाशों से कुछ दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं, जिसके नंबर प्लेट, चेसिस नंबर और इंजन नंबर तक घिस चुके हैं। फिलहाल, आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
#इंदौर : #पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया, चोरी की बाइक जब्त। शहर से चोरी कर गांव भाग जाते थे बदमाश।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ztXQ1XHSiR
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 27, 2023