ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर की गोलीबारी, तीन जवान शहीद, 3 घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुरुवार को आतंकवादियों ने सेना के दो ट्रक पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि जीन जवान घायल हो गए हैं। आतंकियों के हमले के बाद भारतीय सेना के जवानों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की। एक महीने से भी कम समय में इस क्षेत्र में सेना पर यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले 22 नवंबर को राजौरी में हुए एनकाउंटर में 5 जवान शहीद हुए थे।

आतंकवादियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन

अधिकारियों ने बताया कि थानामंडी-सूरनकोट रोड पर सावनी इलाके में सेना के वाहनों पर हमला हुआ। उन्होंने बताया कि ये वाहन बुफलियाज के पास के एक इलाके से जवानों को ले जा रहे थे। बुफलियाज में आतंकवादियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाश अभियान बुधवार रात से जारी है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने सेना के ट्रक और जिप्सी पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम तीन जवान की जान चली गई। देखें वीडियो…

रक्षा विभाग के एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर कल रात एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था और मुठभेड़ जारी है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Naxali Attack : सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 6 नक्सलियों के घायल होने की आशंका

संबंधित खबरें...

Back to top button