भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2.60 लाख की अवैध शराब जब्त

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। अवैध शराब के क्रय, विक्रय, संग्रह, विनिर्माण के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जमीन में गड़े ड्रमों, कुप्पों, भट्टियों से हाथभट्टी मदिरा और महुआ लाहन बरामद किया है।

2.60 लाख की शराब जब्त

कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त अजय शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध शराब के खिलाफ लगातार दूसरी  बड़ी  कार्रवाई हुई है। जमीन में गड़े ड्रमों, कुप्पों और भट्टियों से कुल 650 लीटर हाथभट्टी मदिरा और 2500 किलो महुआ लाहन बरामद किया है। जब्त शराब की कीमत 2 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है।

लाहन जब्त कर नष्ट किया

मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) और (च) के तहत एक महिला आरोपी सहित कुल 18 मामले स्थापित कर और जांच में लिए गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। कार्रवाई के दौरान लाहन का सैंपल लेकर मौके पर  विधिवत नष्ट किया गया।

ये भी पढ़ें- ओरछा : दीपों से जगमगाया रामराजा का दरबार; CM शिवराज ने किया दीपदान, बोले- चित्रकूट में श्रीराम वनवासी तो ओरछा के हैं राजा

 

संबंधित खबरें...

Back to top button