अन्यखेल

Commonwealth Games 2022 : बॉक्सिंग में नीतू-अमित ने जीता गोल्ड, महिला हॉकी टीम ने किया ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा

बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार को 10वें दिन भारत को बॉक्सिंग में दो गोल्ड मिल गए है। नीतू ने इंग्लैंड की डेमी जेड को 5-0 से हराते हुए गोल्ड जीता है। इसके तुरंत बाद अमित पंघाल ( 51 Kg) ने इंग्लैंड के मैक्डोनाल्ड को हराया। यह गेम्स के मौजूदा सीजन में भारत का 15वां गोल्ड है। भारतीय महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है।

बॉक्सिंग में अमित ने जीता स्वर्ण

बॉक्सिंग में पुरुषों के 48-51 किग्रा भारवर्ग में अमित पंघाल ने भी स्वर्ण पदक जीत लिया है। उन्होंने इंग्लैंड के किआरन मैकडोनाल्ड को 5-0 हराया और बॉक्सिंग में आज देश को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया है।

नीतू ने गोल्ड मेडल जीता

बॉक्सिंग में महिलाओं के 45-48 किग्रा भारवर्ग में नीतू घणघस ने स्वर्ण पदक जीत लिया है। उन्होंने फाइनल मैच में इंग्लैंड की डेमी जाडे को 5-0 से हराया। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का 14वां स्वर्ण पदक है।

महिला हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महिला हॉकी टीम ने कमाल कर दिया है। रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत ने जीत दर्ज की है। फुल टाइम में ये मैच 1-1 से ड्रॉ हुआ था, लेकिन पेनल्टी शूटआउट में भारत ने कमाल कर दिया। कप्तान सविता पूनिया के जबरदस्त सेव और सोनिका-नवनीत के गोल के दमपर भारत ने 2-1 से शूटआउट भी जीता। महिला हॉकी टीम ने 16 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। यह इन गेम्स में भारत का महिला हॉकी में पहला ब्रॉन्ज है। अब तक एक गोल्ड (2002) और एक सिल्वर (2006) ही जीते हैं।

भारत के मेडल विजेता

  • 15 गोल्ड : मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू घणघस, अमित पंघाल।
  • 11 सिल्वर : संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम।
  • 16 ब्रॉन्ज : गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम।

ये भी पढ़ें: CWG 2022 IND vs ENG T-20 : भारत की विमेंस क्रिकेट टीम ने मेडल किया पक्का, इंग्लैंड को हराकर कॉमनवेल्थ के फाइनल में बनाई जगह

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button