ताजा खबरशिक्षा और करियर

JEE Main Result 2025 : कल जारी होगा जेईई-मेन का रिजल्ट, एनटीए ने दी जानकारी; जानें क्यों हुई देरी

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन अप्रैल सेशन 2024 का रिजल्ट अब 19 अप्रैल को जारी किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार सुबह एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। पहले यह परिणाम 17 अप्रैल को आने वाला था, लेकिन अब इसमें देरी हो गई है।

आंसर की में बदलाव के चलते हुई देरी

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के मुताबिक, गुरुवार को एनटीए ने फाइनल आंसर-की जारी की थी, लेकिन कुछ ही घंटों में उसे हटा लिया गया। फाइनल आंसर की में 11 सवालों के जवाब बदले गए थे और एक सवाल को ड्रॉप किया गया था। कई छात्रों और अभिभावकों को इन बदलावों से असहमति थी। इसी कारण एनटीए ने फाइनल आंसर-की हटाई और अब इसे 19 अप्रैल को दोपहर 2 बजे दोबारा जारी किया जाएगा।

फाइनल आंसर-की के आधार पर बनेगी रैंक

आज दोपहर आने वाली फाइनल आंसर की के आधार पर ही ऑल इंडिया रैंक (AIR) तैयार की जाएगी। इसके साथ ही यह भी तय किया जाएगा कि कौन-कौन से विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा देने के योग्य होंगे।

इस बार रिकॉर्ड 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी परीक्षा

इस साल जेईई-मेन की परीक्षा दो सेशन्स और कुल 19 पारियों में आयोजित की गई। परीक्षा में 15 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया, जो अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। बीई-बीटेक कोर्सेस में दाखिले के लिए यह परीक्षा पूरे देश में आयोजित की गई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button