ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : टीकमगढ़ में महिला टीआई को युवक ने मारा थप्पड़, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प; जानें पूरा मामला

टीकमगढ़। जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के दरगुवां गांव में सोमवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प ने स्थिति को तनावपूर्ण बना दिया। इस दौरान आक्रोश में आकर प्रदर्शनकारी युवक ने महिला टीआई को थप्पड़ जड़ दिया। इससे पहले टीआई ने युवक को तमाचा मारा था।

ये घटना उस समय हुई जब ग्रामीणों ने एक किसान की मौत के बाद पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और बड़ागांव-बाल्देवगढ़ रोड को जाम कर दिया। पुलिस प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाने पहुंची थी।

पहले महिला TI, फिर युवक ने जड़ा चांटा

दरअसल, बड़ागांव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची थी। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, महिला टीआई पहले प्रदर्शन कर रही महिला को समझाइश दे रही थी। इस दौरान वहां एक युवक आया और महिला टीआई से बात करने की कोशिश करने लगा। इस पर महिला टीआई ने युवक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, यह कहते हुए कि मैं उनसे (प्रदर्शनकारी महिला से) बात कर रही हूं। तुम क्यों बीच में आए। इस पर गुस्साए युवक ने जवाब में महिला टीआई को थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना सामने आने के बाद स्थिति और बिगड़ गई और प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया।

देखें वीडियो…

क्या है मामला?

टीकमगढ़ में एक तेज रफ्तार चार पहिया अज्ञात वाहन ने 50 वर्षीय गोकुल लोधी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजन बड़ागांव थाना शिकायत लेकर पहुंचे। इस दौरान बड़ागांव पुलिस ने बुडेरा थाने का मामला बताकर परिजन को लौटा दिया।

गुस्साए परिजनों ने बड़ागांव खरगपुर स्टेट हाईवे पर दरगुवा गांव के पास सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाइश दे रही थी। इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान किसी बात को लेकर महिला टीआई मेघा गुप्ता के साथ थप्पड़कांड हो गया।

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

इसके बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच तनातनी का माहौल बन गया। महिला टीआई और पुलिस बल ने करीब एक घंटे बाद प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। बड़ागांव थाना प्रभारी ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में यह सड़क दुर्घटना का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button