राष्ट्रीय

सोनाली की मौत मामले में बड़ा खुलासा: दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग के बाद अब जबरन ड्रग्स देने की बात आई सामने

हरियाणा की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के अंतिम संस्कार के बाद गोवा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि, सोनाली को गोवा में जबरन ड्रग्स दी गई थी। आईजी बिश्नोई के अनुसार सोनाली को खाने में मिलाकर ये दिया गया था। बता दें कि, सोनाली के परिजन पहले दिन से ही हत्या की आशंका जता रहे थे। वहीं पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

ड्रग पीने के बाद बिगड़ी थी सोनाली की हालत

गोवा के IG ओमवीर सिंह के अनुसार, सुधीर और सुखविंदर ने शुरुआती पूछताछ में कबूल किया है कि उन्होंने 22 अगस्त की रात सोनाली को जबरदस्ती ड्रग दी थी। गोवा के ‘कर्लीज’ रेस्टोरेंट में दी गई ड्रग की ओवरडोज से सोनाली की तबीयत बिगड़ गई। सुबह 4:30 बजे जब वह कंट्रोल में नहीं थी तो सुधीर और सुखविंदर उसे रेस्टोरेंट के ही लेडीज वॉशरूम में ले गए। जहां दोनों सोनाली को लेकर करीब दो से तीन घंटे तक बैठे रहे।

आरोपियों ने इतनी देर तक वॉशरूम में क्या किया, इसका कोई जवाब नहीं दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

शव पर मिले चोट के कई निशान

सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव पर चोट के कई निशान मिले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये चोट किसी भारी या ठोस चीज से लगी होगी। साथ ही सोनाली फोगाट का शरीर मौत के बाद नीला पड़ गया था। इस मामले को लेकर फोरेंसिक टीम कैमिकल जांच कर रही है। गोवा पुलिस ने उनके पीए सुधीर सांगवान और सुखविंद्र पर हत्या का केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

मौत के बाद से कंप्यूटर ऑपरेटर गायब

मौत के कुछ घंटे बाद ही सोनाली के साथ काम करने वाला उनका कंप्यूटर ऑपरेटर संदिग्ध हालत में फरार हो गया। ऑपरेटर अपने साथ लैपटॉप भी ले गया। घर की डीवीआर भी गायब मिली। अलमारी में रखे दस्तावेज भी नहीं मिले। आखिर लैपटॉप को क्यों गायब कराया गया। क्या लैपटॉप से डेटा को गायब कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, शव पर चोट के कई निशान मिले; हत्या का केस दर्ज

सोनाली के साथ पीए ने किया दुष्कर्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाली ने अपने जीजा को बताया था कि तीन साल पहले सुधीर ने उन्हें नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया था। इस दौरान आरोपी ने उसका वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी देकर कहा कि राजनीतिक और फिल्मी करियर तबाह कर दूंगा। इसके बाद लगातार दुष्कर्म करता और ब्लैकमेल करता था, जो वह कहता सोनाली करने पर मजबूर होती।

येे भी पढ़ें: Sonali Phogat की मौत बनी मिस्ट्री! भांजे ने PA पर लगाया साजिश का आरोप, बोला- चेहरे पर सूजन और निशान कैसे?

भाई ने मौत को बताया साजिश

सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने उनकी मौत को साजिश बताया था। उनके दावे के मुताबिक, सोनाली की मौत कोई मामूली मौत नहीं, बल्कि एक बेहद गहरी साजिश है। जिसमें सोनाली के साथ सालों से चल रहे रेप, ब्लैकमेलिंग और स्लो प्वाइजनिंग यानी धीमे जहर की साजिश की दास्तां छिपी है।

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट को था अपनी हत्या का शक! बहन बोली- मां से कहा था खाने में गड़बड़ है, CBI जांच की मांग

गोवा में हुई सोनाली की मौत

सोनाली फोगाट का 23 अगस्त को गोवा में निधन हो गया था। गोवा पुलिस ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है। पुलिस के मुताबिक, सोनाली के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि, सोनाली फोगाट सोमवार रात अंजुना में ‘Curlies’ रेस्टोरेंट में थीं, इसी दौरान उन्हें बेचैनी की शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में लाया गया था। यहां उनका निधन हो गया।

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट का हुआ अंतिम संस्कार: मां की अर्थी को बेटी ने दिया कंधा… चचेरे भाई के साथ दी मुखाग्नि

ये भी पढ़ें- बिग बॉस फेम और BJP नेता Sonali Phogat का निधन, गोवा में आया हार्ट अटैक; 2019 में आदमपुर से लड़ा था चुनाव

संबंधित खबरें...

Back to top button