राष्ट्रीय

‘Udyami Bharat’ कार्यक्रम में शामिल हुए PM Modi, बोले- आज भारत 100 रुपए कमाता है तो… 30 रुपए MSME से आते हैं

पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘उद्यमी भारत’कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौपान उन्होंने राइजिंग एंड एक्सेलरेटिंग MSME परफॉर्मेंस (RAMP), ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ और अन्य सुविधाओं का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि MSME सेक्टर को मजबूती देने के लिए पिछले आठ साल में हमारी सरकार ने बजट में 650 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी की है। हमारी सरकार ने 18 हजार MSME को 500 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं।

मैक्सिमम सपोर्ट टू MSME…

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि, हमारी सरकार के लिए MSME का मतलब- मैक्सिमम सपोर्ट टू MSME (Maximum Support to Micro Small and Medium Enterprises) है। उन्होंने कहा है कि बीते सालों में देश में एमएसएमई सेक्टर के उद्योगों को 14,000 करोड़ रुपए सिर्फ सब्सिडी के रूप में दिए गए हैं। विश्व बैंक के सहयोग से अगले 5 वर्षों में RAMP में 6,000 करोड़ रुपए का निवेश होगा। RAMP के जरिए MSME सेक्टर की फाइनेंस और बड़े बाजारों तक आसान पहुंच बनेगी।

उन्होंने कहा कि आसान शब्दों में, अगर भारत आज 100 रुपए कमाता है, तो 30 रुपए हमारे एमएसएमई क्षेत्र के कारण आता है। मैं अपने सभी एमएसएमई से जीईएम पोर्टल (GeM Portal) पर पंजीकरण करने का आग्रह करता हूं। उन्होंने रजिस्ट्रेशन का लाभ बताते हुए कहा, पंजीकरण कराने से आपके उत्पाद सरकार खरीद सकेगी।

MSME के लिए पहले से चल रही कई योजनाएं

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री इम्प्लायमेंट जेनरेशन प्रोग्राम से जुड़े कुछ नए फीचर्स का भी शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने साल 2022 के एमएसएमई अवार्ड विजेताओं को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों, देश के प्रगतिशील जिलों और बैंकों को भी एमएसएमई क्षेत्र के विकास में योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया है।

सरकार पहले भी MSME क्षेत्र के लिए MUDRA योजना, इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी योजना और पारंपरिक उद्योगों के बढ़ावा देने के लिए फंड की योजना (SFURTI) जैसी कई पहल शुरू कर चुकी है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button