ताजा खबरराष्ट्रीय

Bill Gates-PM Modi Interview : बिल गेट्स संग पीएम मोदी ने की मन की बात, बोले- हमारे यहां बच्चा पैदा होता है तो ‘आई’ और AI दोनों बोलता है

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू की थीम From AI to Digital Payment थी। इंटरव्यू कल, शुक्रवार को टेलीकास्ट होगा लेकिन उससे पहले न्यूज एजेंसी ने इस इंटरव्यू का एक प्रोमो वीडियो लॉन्च किया है। प्रोमो में दोनों एआई और तकनीक के जरिए लोगों की बदलती लाइफस्टाइल, हेल्थकेयर, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, नारी शक्ति से लेकर भारत के डिजिटल पेमेंट पर बात करते दिखाई दे रहे हैं। भारत की तकनीकी विकास पर बात करते हुए पीएम मोदी ने बिल गेट्स से कहा कि हमारे यहां जब बच्चा पैदा होता है, तो ‘आई’ (मां) भी बोलता है और AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) भी बोलता है।

G20 के बाद हुई बिल गेट्स और मोदी की मुलाकात

बातचीत की शुरुआत पीएम ने बिल गेट्स के स्वागत से की। उन्होंने बिल से कहा, आपका स्वागत है मुझे खुशी हुई, वैसे इस बार हमें मिलने में शायद बहुत गैप हो गया। G20 से पहले हमारी काफी बातें हुईं थीं। आपने देखा होगा कि G20 एक प्रकार से काफी दाएं-बाएं, दाएं-बाएं चल रहा था। अब पूरी तरह से उसका जन्म हुआ, उसको स्ट्रीम पर ला पाए हैं और शायद आप अनुभव भी करते होंगे।

PM Modi Talks About AI to Digital Payment

भारत ने डिजिटल इनोवेशन को दिया बढ़ावा : बिल गेट्स

बिल गेट्स ने कहा कि, G20 अब ज्यादा इन्क्लूसिव हो गया है। इसलिए इसे देखना शानदार है कि भारत ने वास्तव में डिजिटल इनोवेशन जैसी चीजों को बढ़ावा दिया है।

डिजिटल रिवॉल्यूशन पर क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘जब मैं इंडोनेशिया में G-20 समिट में गया था तब दुनिया के सभी देशों की उत्सुकता थी कि भारत डिजिटल रिवॉल्यूशन कैसे लाएगा। तब मैं उनको समझाता था कि मैंने इस टेक्नोलॉजी को लोकतांत्रिक बना दिया है। इस पर किसी का एकाधिकार नहीं है। ये जनता के लिए होगा, जनता के द्वारा होगा और जनता में उभरती हुई प्रतिभा इसमें वैल्यु एड करेगी। जिससे आम जनता का इसपर भरोसा बनेगा।’

यह डिजिटल सरकार : बिल गेट्स

बिल गेट्स कहते हैं, ‘यहां, यह डिजिटल सरकार की तरह है। भारत न केवल टेक्नोलॉजी को अपना रहा है बल्कि यह वास्तव में आगे बढ़ रहा है।”

बिल ने पीएम मोदी से पूछे टेक्नोलॉजी से जुड़े सवाल

आगे बातचीत में बिल ने मोदी से पूछा टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की थीम यह है कि यह सभी के लिए होनी चाहिए? इसके जवाब में पीएम बोले, महिलाएं तेजी से चीजों को ए़डॉप्ट करती हैं। मैं उनके लिए टेक्नोलॉजी ने अनुकूल चीजें जोड़ना चाहता था। जिसके लिए मैंने एक काम किया है वह है ‘नमो ड्रोन दीदी। जो तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बना देगा।

साइकिल चलाना नहीं आता था, आज पायलट बन गए हैं

इंटरव्यू के दौरान बिल गेट्स ने पीएम मोदी से कहा, ‘टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की थीम यह है कि यह सभी के लिए होनी चाहिए।’ इस पर पीएम मोदी ने कहा, ‘गांव में महिला मतलब- भैंस चराना, गाय चराना, दूध निकालना। लेकिन ऐसा नहीं है… मैंने उनके हाथ में टेक्नोलॉजी (ड्रोन) दिया है। इन दिनों जब ड्रोन दीदी से बातें करता हूं, वो काफी खुश होती हैं। वे कहती हैं कि हमको साइकिल चलाना नहीं आता था, आज हम पायलट बन गए हैं, ड्रोन उड़ा रहे हैं।

स्वास्थ्य केंद्रों को मॉडर्न टेक्नोलॉजी सो जोड़ा : मोदी

पीएम मोदी आगे बताया कि स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा, मैंने 2 लाख अयुष्मान आरोग्य मंदिर गांवों में बनाए गए हैं। स्वास्थ्य केंद्रों को मॉडर्न टेक्नोलॉजी से बड़े अस्पतालों के साथ जोड़ा गया है। पहले शुरुआत में उन्हें लगता था कि डॉक्टर तो हैं नहीं मुझे देखे बिना कैसे बताता है?

लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि टेक्नोलॉजी की मदद से सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठा डॉक्टर भी उन्हें बीमारी का सही इलाज दे रहा है। इससे लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। ये डिजिटल प्लेटफॉर्म का कमाल है।

एजुकेशन फील्ड पर पीएम ने कही यह बात

पीएम मोदी ने एजुकेशन फील्ड पर बात करते हुए कहा, मैं बच्चों तक श्रेष्ठ शिक्षा पहुंचाना चाहता हूं। शिक्षक की जो कमियां हैं मैं उसे तकनीक से भरना चाहता हूं। मैं हमारे यहां कृषि क्षेत्र में भी मैं बहुत बड़ी क्रांति ला रहा हूं और लोगों की मानसिकता बदलना चाहता हूं।

पीएम की जैकेट रिसाइकल मटेरियल से बनी है

बिल ने मोदी से पूछा- भारत का इतिहास ही पर्यावरण के अनुकूल रहा है, इसे मौजूदा समय के साथ कैसे जोड़ा जा रहा है। इसके जवाब में पीएम ने अपनी जैकेट दिखाई और कहा, यह रिसाइकल मटेरियल से बनी है। हमने प्रगति के पैरामीटर क्लाइमेट फ्रेंडली बनाए थे, आज हमारे प्रगति के सारे पैरामीटर एंटी-क्लाइमेट हैं।’

लाइफ Vs कोरोना वायरस की लड़ाई

कोरोना काल के दौरान वैक्सीन बनाने और उसे पूरे देश-दुनिया में पहुंचाने के सवाल पर पीएम ने बिल से कहा, ‘आप लोगों को एजुकेट करिए, यह वायरस Vs गवर्नेंट नहीं है, बल्कि लाइफ Vs वायरस की लड़ाई है।’

ये भी पढ़ें – मुख्तार अंसारी को आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, बेटे का आरोप- पिता को दिया गया जहर; मौत की होगी मजिस्ट्रियल जांच

संबंधित खबरें...

Back to top button