इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : सालों पुराने कपड़े के शोरूम में लगी भीषण आग, विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा

इंदौर। शहर के एमजी रोड स्थित सालों पुराने कपड़े के शोरूम में भीषण आग लग गई। जानकारी मिलने पर विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और आग को जल्द काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को निर्देश दिए। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

अलर्ट पर था नगर निगम का अमला

जानकारी के मुताबिक, राजवाड़ा के पास कृष्णपुरा छत्री पर सैकड़ों वर्ष पुरानी पोरवाल ड्रेसेस में देर रात आग लगने के बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। दमकल कर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सक्रिय बाजार होने के कारण आग आसपास अन्य इलाकों में ना फैल जाए इसको लेकर भी रहवासियों को हिदायत दी जा रही थी।

वहीं एडीएम और एसडीएम के साथ नगर निगम के अमले को भी अलर्ट पर रहने को कहा गया था। अगर आग आसपास के इलाके में फैलती तो जेसीबी द्वारा अन्य इलाकों को भी तोड़कर आग को फैलने से रोका जा सकता था।

विधायक आकाश विजयवर्गीय पहुंचे।

आग ने लिया विकराल रूप

कपड़े का पुराना शोरूम होने के कारण आग लगते ही आग चारों मंजिल पर एक साथ फैल गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। वहीं दमकल कर्मियों द्वारा 2:30 घंटे की मदद के बाद इस आग पर काबू पाया गया। बुधवार देर रात 3:00 बजे सियागंज की दुकान में भी इसी तरह से आग लगी थी, जो जलकर खाक हो गई। र रात कपड़े के शोरूम पोरवाल ड्रेसेस में लगी इस आग के बाद नगर निगम और फायर ब्रिगेड को लगातार अलर्ट पर रहने को कहा गया।

(इनपुट- हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button