ग्वालियरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

IAF के सुखोई और मिराज क्रैश, तस्वीरों और वीडियोज में देखें हादसे का भयानक दृश्य

भारतीय वायुसेना के 3 विमान शनिवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गए। राजस्थान के भरतपुर जिले में एक चार्टर्ड विमान क्रैश हो गया। वहीं मध्यप्रदेश के मुरैना में वायु सेना सुखोई-30 और मिराज 2000 फाइटर जैट आपस में टकराकर क्रैश हो गए। जानकारी के मुताबिक, दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था। दोनों विमानों के दो अलग-अलग जगहों पर गिरने का आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर पायलट के एक हाथ फोटो समेत हादसे की वीभत्स दृश्य वाले वीडियो फुटेज भी सामने आए हैं।

एक पायलट की मौत, दो घायल

बताया जा रहा है कि मिराज में एक और सुखोई में दो पायलट सवार थे। हादसे में मिराज के पायलट की मौत हो गई है। जबकि, सुखोई के दोनों पायलट सुरक्षित एजेक्ट होने में कामयाब रहे। सुरक्षित बचे पायलट को चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, एयरफोर्स ने पायलट की मौत की पुष्टि नहीं की है। एयरफोर्स का कहना है कि दोनों सुखोई और मिराज ने रुटीन ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी।

IAF का बयान

भारतीय वायुसेना ने हादसे पर बयान जारी करते हुए ट्वीट कर लिखा- भारतीय वायुसेना के दो फाइटर एयरक्राफ्ट आज सुबह ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। यह दोनों रुटिन ट्रेनिंग मिशन पर थे। इसमें शामिल तीन पायलटों में से एक को गंभीर चोटें आईं। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

हादसे के फोटो, जहां फाइटर जेट गिरा

 

घटनास्थल पर पायलट का कटा हुआ हाथ मिला।

सुखोई भरतपुर जिले के पिंगोरा में विमान गिरा।

घटनास्थल पर आसपास गांव के लोगों की भीड़ जुट गई।

वीडियो में देखें हादसा…

पहाड़गढ़ इलाके में मिला पायलट का शव

मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि दोनों विमानों का मलबा जिले के पहाड़गढ़ इलाके में गिरा। मलबे का कुछ हिस्सा राजस्थान के भरतपुर क्षेत्र में भी गिरा, जो मध्य प्रदेश की सीमा से लगा है। दोनों लड़ाकू विमानों ने ग्वालियर हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, जो भारतीय वायुसेना का एक अड्डा है। हादसे में दो पायलट बच गए, जबकि एक अन्य पायलट का शव पहाड़गढ़ इलाके में मिला।

ग्रामीणों को सुनाई दी धमाके की आवाज

घटनाक्रम के मुताबिक, सुबह पहाड़गढ़ क्षेत्र के लोगों को जंगल में तेज आवाज के साथ धमाका सुनाई दिया। जब लोग मौके पर पहुंचे तो फाइटर प्लेनों में आग लग चुकी थी। वायुसेना और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है।

ये भी पढ़ें: IAF फाइटर जेट क्रैश में एक पायलट की मौत, MP के मुरैना में सुखोई और मिराज रूटीन एक्सरसाइज के दौरान हुए थे दुर्घटनाग्रस्त

ये भी पढ़ें: IAF प्लेन क्रैश: राजस्थान के भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन… MP के मुरैना में सुखोई और मिराज फाइटर जेट क्रैश

 

संबंधित खबरें...

Back to top button