ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

निवाड़ी में दो बच्चों की डूबने से मौत, एक घंटे तक पानी में तैरते रहे शव

निवाड़ी। मध्य प्रदेश निवाड़ी जिले से दिल दहला देने वाला सामने आया है। यहां पृथ्वीपुर तहसील में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना सोमवार की है, जब बरूआ नाले में नहाने गए बच्चों के मौत की सूचना मिली। स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया और बच्चों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, करीब एक घंटे तक बच्चों के शव पानी में तैरते रहे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह है पूरा मामला

पुलिस ने अनुसार, पृथ्वीपुर तहसील के बरूआ नाले में दो बच्चे नहाने गए थे। तभी अचानक दोनों खेल-खेल में गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। पानी में डूबते वक्त दोनों मदद के लिए चिल्ला रहे थे, उनकी आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे कुछ लोग मौके पर पहुंचे। उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन गहरे पानी में होने से उन्हें बचाने कोई नहीं उतरा। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गोताखोरों को बुलाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों के शव पानी में तैरने लगे थे। गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक बच्चों की पहचान अंशुल यादव और मुकुल विश्वकर्मा के रूप में हुई है। घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसर गया है। वहीं, बच्चों को बेसुध हालत में देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें-शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, भाजपा विधायक दल के नेता डॉ. मोहन यादव ने पेश किया सरकार बनाने का दावा 

संबंधित खबरें...

Back to top button