
ग्वालियर। शराब के नशे में चूर होकर अभी तक पुरुषों की कई वीडियो वायरल होती दिखीं होंगी, लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में नशे में धुत महिलाओं का वीडियो जोरों-शोरों से वायरल हो रहा है। शहर के फूलबाग इलाके में महिलाओं ने सोमवार देर रात शराब पीकर खूब उत्पात मचाया। महिलाओं द्वारा मारपीट और पथराव करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिलाएं गाली-गलौज करती नजर आ रही हैं। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पड़ाव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और तीन महिलाओं को पकड़ा। घटना के बाद फरियादी और महिलाओं के परिजन भी थाने पहुंचे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#ग्वालियर : फूलबाग इलाके में #शराब_पीकर देर रात महिलाओं ने मचाया उत्पात, पथराव और मारपीट करने का #वीडियो_वायरल। तीन महिलाओं को पड़ाव थाना #पुलिस ने पकड़ा।@MPPoliceDeptt #PeoplesUpdate #MPNews #DrunkGirl#Drunk #Gwalior pic.twitter.com/k7U7Pr0wdf
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 11, 2023