भोपालमध्य प्रदेश

MP Corona Update: प्रदेश में बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, इंदौर में मिले सबसे ज्यादा नए केस; संक्रमण दर 2.85%

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 213 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 2 मरीजों की मौत की भी खबर है। इस दौरान 246 मरीज ठीक भी हुए हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 83 मामले सामने आए हैं। वहीं, अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1522 हो गई है।

इंदौर में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

प्रदेश के 23 जिलों में नए मरीज मिले है। इनमें बालाघाट में 1, बैतूल में 1, भोपाल में 47, बुरहानपुर में 1, छतरपुर में 2, ग्वालियर में 3, हरदा में 3, होशंगाबाद में 8, इंदौर में 83, जबलपुर में 30, कटनी में 2, खंडवा में 4, खरगोन में 2, मंडला में 1, मुरैना में 3, नरसिंहपुर में 5, निवाड़ी में 1, रायसेन में 2, राजगढ़ में 1, रतलाम में 2, सीहोर में 5, शिवपुरी में 1, उज्जैन में 5 नए मरीज मिले है।

प्रदेश में कोरोना पर एक नजर

नए केस : 213
कुल मामले : 10,49,876
कुल मौतें : 10,756
एक्टिव केस : 1,522
कुल रिकवरी : 10,37,598

एमपी कोरोना वैक्सीनेशन अपडेट

12 से 14 आयुवर्ग (प्रथम डोज)- 2,315,974
12 से 14 आयुवर्ग (द्वितीय डोज)- 1,392,559
15 से 17 आयुवर्ग (प्रथम डोज)- 4,181,222
15 से 17 आयुवर्ग (द्वितीय डोज)- 3,365,612
कुल प्रथम डोज़ (18 से 45 आयुवर्ग)- 54,044,938
कुल द्वितीय डोज (18 से 45 आयुवर्ग)- 53,820,449
18+ आयु वर्ग के प्रिकॉशन डोज- 4,320,171

क्या है संक्रमण दर ?

मध्य प्रदेश में गुरुवार को 07 हजार 467 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। वहीं, प्रदेश में अभी संक्रमण दर 2.85% है। इसी के साथ रिकवरी रेट 98.83% स्थिर बनी हुई है। वैक्सीनेशन की बात की जाए तो प्रदेश में अब तक 12 करोड़ 43 लाख 54 हजार 947 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

ये भी पढ़ें- Corona Update: देश में एक्टिव केस 1.43 लाख के पार, बीते 24 घंटों में 45 लोगों ने तोड़ा दम; पॉजिटिविटी रेट 4.96%

इस महीने प्रदेश में 14 लोगों ने गवाई जान

मध्यप्रदेश में बीते 2 दिन में कोरोना से 4 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। वहीं इस महीने अबतक प्रदेश में कुल 14 मौतें दर्ज हुई हैं। जो कि जून मुकाबले 5 ज्यादा है।

ये भी पढ़ें- 21 दिन का आइसोलेशन, घाव को पूरी तरह से ढंकना… Monkeypox पर केंद्र की Guidelines जारी; WHO की सलाह- पार्टनर्स की संख्या कम रखें

इस साल प्रदेश और तीन बड़े शहरों में कोरोना से हुई मौतें

महीना मध्यप्रदेश इंदौर भोपाल जबलपुर
जनवरी 110 38 24 14
फरवरी 89 30 19 14
मार्च 1 0 0 0
अप्रैल 1 0 0 1
मई 1 1 0 0
जून 9 1 4 4
जुलाई 10 5 3 2
कुल 221 75 50 35

ये भी पढ़ें- Corona Alert : सावधान! देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार… बच्चे भी हो रहे संक्रमित, इस वजह से बढ़ रहे मामले

संबंधित खबरें...

Back to top button