भोपालमध्य प्रदेश

MP Mausam Update : 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 4 संभागों में बिजली गिरने की चेतावनी

मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। प्रदेश में एक साथ कई सिस्टम एक्टिव हैं। अरब सागर में सौराष्ट्र के पास बना अवदाब का क्षेत्र समुद्र के रास्ते ओमान की तरफ बढ़ रहा है, ऐसे में गतिविधियों में कुछ कमी भी आ सकती है।

दोनों तरफ से मानसून एक्टिव

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में मानसून एक्टिविटीज चल रही हैं। ओडिशा तट के पास पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया चक्रवात के साथ एक्टिव है। वहीं, पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर वैरी लो प्रेशर एक्टिव है। मानसून ट्रफ दीसा-सागर, अंबीकापुर, झारसुगुड़ा और लो प्रेशर एरिया से होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैला है। गुजरात तट से महाराष्ट्र तट के समांतर ट्रफ है।

कहां-कितनी बारिश हुई ?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा एवं जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, शहडोल, ग्वालियर, चंबल एवं सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा भोपाल, उज्जैन, इंदौर एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है।

वारासिवनी में 11, लांझी में 9, बालाघाट में 7, रीवा, धनौरा, लालबर्रा में 6, बरघाट, केवलारी, किरनापुर में 5, बिरसिंहपुर, अजयगढ़, मेहगांव, मावई, सबलगढ़ में 4 सेमी पानी गिरा है।

ये भी पढ़ें- भोपाल-नागपुर का कनेक्शन टूटा, सुखतवा पुल पर डेढ़ फीट पानी; 15 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग का अलर्ट!

मौसम विभाग के का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग ने भोपाल संभाग के जिलों में तथा गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, शाजापुर, आगर, इंदौर, धार, देवास, खरगोन, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, मंडला एवं बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है।

4 संभागों में बिजली गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें- MP Mausam Update : भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ा; इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button