
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सड़क हादसा हो गया। जौरा थाना क्षेत्र में एक लोडिंग वाहन सड़क किनारे खड़ी बाइक से टकराकर पलट गया। हादसे में वाहन के क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में महिलाओं भी शामिल हैं। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया, साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे
पुलिस ने बताया कि लोडिंग वाहन में सवार लोग कल शाम कैलारस से नूराबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी अचानक कैलारस और जौरा के बीच वाहन का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे खड़ी एक बाइक से टकराकर पलट गया, जिससे क्लीनर दिलीप की वाहन के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई और उसमें सवार महिलाओं सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिये जौरा और मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच में जुट गई।