
जुनो। अमेरिका के दक्षिण पूर्वी अलास्का में भीषण भूस्खलन के बाद तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लापता हैं। भूस्खलन के बाद घने वन आच्छादित पर्वतीय क्षेत्र से मलबा गिरकर नीचे सुदूरवर्ती क्षेत्र के मछुआरा समुदाय के घरों पर गिर गया। रैंगेल के पास लगातार बारिश और तेज हवाएं चलने के दौरान सोमवार को रात करीब नौ बजे भूस्खलन की घटना हुई।
ड्रोन ऑपरेटर ने शव का पता लगाया
अलास्का की राजधानी जूनो के करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में स्थित रैंगेल में द्वीपीय समुदाय की करीब 2,000 आबादी रहती है। शुरुआती तलाशी अभियान में एक लड़की का शव बरामद हुआ और मंगलवार देर रात को एक ड्रोन ऑपरेटर ने दो और शव का पता लगाया। बचावकर्मी श्वान दस्ते और ‘हीट सेंसिंग ड्रोन’ की मदद से लापता दो बच्चों और एक वयस्क की तलाश कर रहे हैं। वहीं, तटरक्षक और जहाज की मदद से जलीय क्षेत्रों में तलाश की जा रही है। अलास्का स्टेट ट्रूपर्स के प्रवक्ता ऑस्टिन मैकडेनियल ने कहा कि एक मकान के ऊपरी तल पर मौजूद एक महिला को बचा लिया गया। महिला की हालत बेहतर है और उसे चिकित्सकीय मदद दी जा रही है।
अलास्का स्टेट ट्रूपर्स के प्रवक्ता ऑस्टिन मैकडेनियल ने कहा कि मलबे में दबे तीन मकानों में से एक में कोई मौजूद नहीं था। रैंगेल के अंतरिम नगर प्रबंधक मैसन विलार्मा ने मीडिया को बताया- हमारा समुदाय मजबूत है। इस तरह की विपदा में यह हमेशा साथ आया है। हम टूटे हैं लेकिन मजबूत हैं और लापता हर व्यक्ति का पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मलबे से ढंक गया हाईवे
गवर्नर माइक डनलेवी ने रैंगेल के लिए आपदा की घोषणा की और कहा कि वह और उनकी पत्नी आपदा से प्रभावित लोगों के लिए अपनी संवेदना प्रकट करते हैं तथा उनके लिए प्रार्थना करते हैं। भूस्खलन के कारण हरा भरा क्षेत्र उजाड़ हो गया और पेड़ जमीन से उखड़ गए और हाईवे मलबे से ढंक गया। करीब 75 मकानों तक बिजली का संपर्क टूट गया।