
मप्र के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते नर्मदा, चंबल, शिप्रा और ताप्ती समेत प्रदेश की छोटी-बड़ी नदियां उफन रही है। वहीं खंडवा जिले के ओंकारेश्वर डैम के 10 गेट, नर्मदापुरम के तवा डैम के 9 गेट एवं भोपाल के भदभदा डैम के दो गेट खोले गए। भारी बारिश के चलते कई जगह हादसे भी हुए हैं। छिंदवाड़ा में ट्रैक्टर समेत तीन लोग कंगला नदी में बह गए, जिसमें एक की मौत हो गई। राजगढ़ में मकान ढह गया, जिसमें दबने से एक की मौत हो गई है।
#भदभदा_डैम के दो गेट खोले गए पहले पांच नंबर गेट खोला, बाद में 6 नंबर गेट भी खोला गया।#PeoplesUpdate #MPNews pic.twitter.com/xELnUqlwm4
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 23, 2022
भोपाल में भदभदा डैम के 2 गेट खुले
भोपाल में शुक्रवार रात से हो रही बारिश से बडे़ तालाब का जलस्तर बढ़कर 1666.80 फीट के फुल टैंक लेवल को पार कर गया। जिसके बाद शनिवार को भदभदा डैम का एक गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। गेट खोलते समय चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और नवनिर्वाचित महापौर मालती राय मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें: झमाझम बारिश से बड़ा तालाब हुआ लबालब, भदभदा डैम के 2 गेट खुले, देखें VIDEO
#खंडवा: #नर्मदा_नदी पर बने #ओमकारेश्वर_बांध के 7 गेट खोले गए
#rain #MPNews #DamGateopen #PeoplesUPdate pic.twitter.com/F5XClIx0QZ— Peoples Samachar (@psamachar1) July 23, 2022
ओंकारेश्वर बांध के 10 गेट खुले
खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर डैम के शनिवार को 10 गेट खोल दिए गए हैं। यहां से 1180 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बैकवॉटर इलाके में लगातार बारिश के कारण जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है। बांध का अधिकतम जल स्तर 196.6 मीटर है, जबकि वर्तमान में जल स्तर 196.17 तक पहुंच गया था। डैम के निचले हिस्से बड़वाह समेत अन्य जगहों पर अलर्ट जारी किया है।
राजघाट में नर्मदा खतरे के निशान पर
बैकवॉटर इलाके में लगातार बारिश के कारण नर्मदा का जलस्तर बढ़ रहा है। बड़वानी जिले में जुलाई महीने में ही राजघाट में नर्मदा खतरे के निशान पर पहुंच गई है। शनिवार सुबह तक जलस्तर 123 मीटर से ऊपर पहुंच गया। जो खतरे के निशान 123.500 मीटर के करीब था। दोपहर तक पानी खतरे के निशान पर पहुंच गया है।
तवा डैम से भी छोड़ा जा रहा पानी
नर्मदापुरम जिले में भी झमाझम बारिश का दौर जारी है। इसके चलते तवा डैम के 9 गेट को 7 फीट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। रात में 7 गेट खुले थे। शनिवार सुबह दो गेट बंद कर दिए गए। तवा डैम के गेट खुलने के बाद से इंदिरा सागर डैम का जलस्तर भी बढ़ रहा है। इसीलिए यहां के गेट खोलकर 1 हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है।
राजगढ़ में दो मंजिला मकान ढहा
तेज बारिश की वजह से राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में 2 मंजिला मकान ढह गया। हादसा शनिवार तड़के 4 बजे हुआ। मलबे में निर्दलीय पार्षद निशा की ननद सलीमन बी की दबने से मौत हो गई। वह पति से अलग होकर अकेले यहां रहती थीं। नरसिंहगढ़ के पास पनिया गांव के नाले में शुक्रवार देर शाम नाला पार करते समय एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। शनिवार सुबह उसका शव बरामद हुआ। उसकी पहचान पनिया गांव निवासी फूलसिंह गुर्जर के रूप में हुई।
ट्रैक्टर समेत 3 लोग बहे, एक की मौत
छिंदवाड़ा जिले में शनिवार दोपहर कांगला नदी के रपटे में ट्रैक्टर को साइड दिखाता युवक बह गया। घटना में ट्रैक्टर में बैठे 3 लोग भी बह गए। बहाव इतना ज्यादा था कि ट्रैक्टर भी अनियंत्रित होकर बह गया, जिससे उसमें बैठे 2 लोग भी बह गए। हालांकि ट्रैक्टर में बैठे लोगों ने तैरकर जान बचा ली, लेकिन साइड दिखा रहे युवक को नहीं बचा सके। युवक का शव भी मिल गया है।
एक सप्ताह में पांचवीं बार बंद हुआ हाईवे
चंबल अंचल के शिवपुरी, दतिया, भिंड और श्योपुर में बुधवार-गुरुवार रात से बारिश जारी है। कोटा बैराज से छोड़े गए 12 हजार क्यूसेक पानी से चंबल नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मुरैना में राजघाट पर चंबल का जलस्तर 4 मीटर तक बढ़ गया है। श्योपुर में पार्वती और अमराल नदी उफान पर है। श्योपुर से कोटा हाईवे बंद रहा। जिससे श्योपुर-कोटा आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। वहीं एक सप्ताह में पांचवीं बार श्योपुर-कोटा हाइवे बंद हुआ है।
MP में ये सिस्टम करा रहा बारिश
मप्र में पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान के ऊपर चक्रवातीय गतिविधियों के रूप में है। उत्तरी ओडिशा के ऊपर अन्य चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय हैं। मानसून ट्रफ लाइन के गंगानगर, रोहतक, ग्वालियर से होते हुए सीधी, अंबिकापुर, संबलपुर, बालासोर और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैले होने के कारण अब इन इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। उत्तर-दक्षिण ट्रफ दक्षिणी कर्नाटक से कोमरीन सागर तक फैली है। अगले 24 घंटे तक इन्हीं इलाकों में ज्यादा बारिश होगी।
भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल एवं ग्वालियर संभाग के जिलों में तथा जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच एवं मंदसौर जिलों में कही-कही भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताई है। इसके लिए यहां ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, रीवा, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, चंबल एवं ग्वालियर संभाग के जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: Bargi Dam के कैचमेंट एरिया में जोरदार बारिश, बांध में आ चुका है इतना पानी