नई दिल्ली। आईपीएल के 14वें सीजन का आज आखिरी दिन है। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में दुनिया के दो दिग्गज कप्तान आमने-सामने होंगे। चेन्नई की टीम जहां तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है तो वहीं कोलकाता ने 2 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच आज कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है।
प्वाइंट टेबल में स्थिति
चेन्नई की टीम लीग राउंड में 14 में से नौ मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी। प्लेऑफ के दौरान क्वालीफायर-1 में चेन्नई ने दिल्ली को हराकर सीधे फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं, कोलकाता की टीम लीग राउंड में 14 में से 7 मुकाबले जीतकर चौथे स्थान पर रही थी। प्लेऑफ के दौरान इस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एलिमिनेटर में पहले आरसीबी को हराया, फिर क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में पहुंची है।
आमना-सामना
दोनों टीमों के बीच आमने-सामने की बात करें तो चेन्नई का पलड़ा भारी है। सीएसके और कोलकाता के बीच अब तक 27 मुकाबले हुए हैं। इनमें से चेन्नई ने 17 और कोलकाता ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। बात करें यदि यूएई की तो यहां दोनों टीमें तीन बार भिड़ चुकी हैं। इनमें से धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने 2 और मॉर्गन की कप्तानी वाली केकेआर ने 1 मुकाबला जीता है।
चेन्नई का पलड़ा भारी
वहीं बात करें दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों की तो यहां पर भी चेन्नई का पलड़ा भारी है। चेन्नई ने 4 तो कोलकाता में मात्र एक जीत दर्ज की है। इस सीजन दोनों के बीच हुए दो मैचों को चेन्नई ने जीते हैं। चेन्नई और कोलकाता की टीम नौ साल बाद आईपीएल फाइनल में आमने-सामने होंगी। 2012 के फाइनल में कोलकाता ने चेन्नई को हराया था। चेन्नई की टीम इसका बदला लेने उतरेगी।
कोलकाता का जीत प्रतिशत 100
वहीं, कोलकाता की टीम सिर्फ 2 बार फाइनल में पहुंची है और दोनों बार खिताब जीतने में कामयाब रही है। 2012 के अलावा 2014 में केकेआर ने पंजाब को हराकर ट्रॉफी जीती थी। ऐसे में आज का मुकाबल चेन्नई के लिए आसान नहीं रहने वाला है, क्योंकि फाइनल में कोलकाता का जीत प्रतिशत 100 है। वहीं धोनी की कप्तानी वाली सीएसके 2010, 2011 और 2018 में खिताब जीती है। उसे पांच बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने, 2012 में कोलकाता ने, 2013, 2015 और 2019 में मुंबई इंडियंस ने हराया था।
चेन्नई के ओपनर शानदार फॉर्म में
चेन्नई को फाइनल में पहुंचाने का श्रेय उनके ओपनरों को जाता है। ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस शानदार फॉर्म में हैं। गायकवाड़ अभी तक खेले गए 15 मैचों मे 603 जड़ चुके हैं। ऋतुराज 24 रन बनाते ही ऑरेंज कैप अपने नाम कर लेंगे। अभी यह केएल राहुल के पास है। वहीं बात करें चेन्नई के दूसरे सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस की तो उन्होंने 15 मैच में 547 रन बनाए हैं। आज भी टीम को अपने दोनों ओपनर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे रॉबिन उथप्पा ने क्वालीफायर-1 में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। उनकी अब फॉर्म में वापसी हो गई है।
रैना की फॉर्म चिंता का विषय
टीम के प्रमुख बल्लेबाज सुरेश रैना अभी भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में आज रैना को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी। रैना को फाइनल मुकाबलों में खेलने का खासा अनुभव है। वहीं निचले क्रम में मोईन अली, कप्तान धोनी, रविंद्र जडेजा और ड्यून ब्रावो टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।
ब्रावो और दीपक ने शानदार गेंदबाजी की
वहीं बात करें चेन्नई के गेंदबाजों की तो लगभग सभी गेंदबाज अच्छी लय में हैं। शार्दुल ठाकुर ने 15 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड और दीपक चाहर ने अब तक उनका अच्छा साथ दिया है। रवींद्र जडेजा और मोईन अली स्पिन डिपार्टमेंट की कमान भली-भांति संभाली है।
शानदार फॉर्म में है कोलकाता
बात की जाए यदि कोलकाता नाइट राइडर्स की तो पहले फेज में जूझने के बाद दूसरे फेज में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे फेज में कोलकाता ने अब तक 9 में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। पिछले लगातार चार मैच जीतने के बाद टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। टीम के युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 9 मैच में 40 की औसत और 125 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए हैं। इसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।
कोलकाता के ओपनर शानदार फॉर्म में
टीम के ओपनर शुभमन गिल की फॉर्म भी शानदार है। आईपीएल के 14वें सीजन में उन्होंने 16 मैच में 2 अर्धशतक की मदद से 427 रन बनाए हैं। पिछले दो मैच में गिल और वेंकटेश की शानदार ओपनिंग साझेदारी ने ही कोलकाता को जीत दिलाई है। मध्यक्रम में राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा अच्छे से अपना रोल प्ले कर रहे हैं। कोलकाता के लिए चिंता का विषय कप्तान इयोन मोर्गन का फॉर्म है। उन्होंने इस सीजन में अब तक 16 मैचों में 129 रन बनाए हैं।
गेंदबाजों ने किया है परेशान
वहीं बात करें कोलकाता की गेंदबाजी की तो वरुण चक्रवर्ती, आलराउंडर शाकिब अल हसन, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नरेन और शिवम मावी ने अच्छी बॉलिंग की हैं। सभी गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम को परेशान किया है। पिछले दोनों मैच में इस गेंदबाजी लाइन अप ने दिल्ली और बैंगलोर की मजबूत बैटिंग लाइन अप को खूब परेशान किया है। ऐसे में चेन्नई के बल्लेबाजों को संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोईन अली, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर, जोश हेजलवुड।
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मॉर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नरेन, शिवम मावी।