ताजा खबरमध्य प्रदेश

नए शिक्षा सत्र को हुए डेढ़ माह, बिना शिक्षक पढ़ाई कर रहे बच्चे

शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों का भविष्य अधर में

सत्येंद्र ठाकुर/हरसूद। नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 को शुरू हुए डेढ़ माह का समय बीत चुका है। ऐसे में ब्लॉक के एकमात्र शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में दम तोड़ती शिक्षा व्यवस्था के चलते यहां पढ़ने वाले 65 से अधिक विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है। यहां शिक्षा विभाग के उदासीन रवैए के चलते शिक्षकों की कमी बनी हुई है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2012-13 में निजी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की तर्ज पर शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों की शुरुआत की गई थी। इसी के तहत पुनर्वास स्थल नया हरसूद के शासकीय माध्यमिक पटेल मोहल्ला स्कूल का ब्लॉक के एकमात्र इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए चयन किया गया। इस स्कूल में चयन के बाद से ही शिक्षकों की कमी बनी है। जब शिक्षक एक कक्षा में होते हैं तो दूसरी 2 कक्षाओं के बच्चों को खाली बैठे रहते हैं वहीं छोटे बच्चों की परेशानी जानने वाला भी कोई नहीं।1

लोक शिक्षण आयुक्त के आदेश पर अमल नहीं

शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती न होने का हवाला देकर स्कूलों में शिक्षकों के अभाव का मूल कारण बताकर विभाग द्वारा हमेशा अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया जाता है, वहीं ब्लॉक में से कई शिक्षक हैं, जो अपने मूल कार्य को छोड़ अन्य विभागों में अटैच हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा लोक शिक्षण आयुक्त के शिक्षकों को अपने मूल पदस्थापना हेतु कार्यमुक्त कर शिक्षण कार्य में सुनिश्चित किए जाने की आदेश की अवहेलना की जा रही है। 22 जुलाई को लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त शिल्पा गुप्ता द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर शिक्षकों को शिक्षण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

नियुक्ति न होने से बनी यह स्थिति

शिक्षा विभाग में शिक्षकों की नियुक्ति न होने से स्कूलों में यह स्थिति बनी रहती है। शहर में ही ऐसे कई स्कूल हैं, जहां कहीं पर जरूरत से ज्यादा शिक्षक तो कहीं अटैचमेंट में लगे शिक्षकों के कारण यह हालात बने हैं कि जरूरत की जगह शिक्षक ही मौजूद नहीं हैं।

बाकी आप डीईओ साहब से चर्चा कर लें

शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल सहित शा. हाईस्कूल पटेल मोहल्ला में एक-एक शिक्षकों को अटैच कर व्यवस्था बनाई गई है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो… इसके लिए विषयवार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से पूर्ति की जाएगी। बाकी आप डीईओ साहब से चर्चा कर लें। एसएस सोलकी, बीईओ हरसूद

संबंधित खबरें...

Back to top button