अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

‘लीजन ऑफ ऑनर’ पाने वाले पहले भारतीय पीएम बने मोदी, फ्रांस में भी इस्तेमाल कर सकेंगे भारतीय UPI; एफिल टावर से होगी शुरुआत

पेरिस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के फ्रांस दौरे पर हैं। राजधानी पेरिस में भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि, फ्रांस में भारतीय यूपीआई से भुगतान करने को लेकर समझौता हुआ है। एफिल टावर से इसकी शुरुआत होगी। गुरुवार देर भारतीय प्रधानमंत्री मोदी पेरिस के प्रेसिडेंट पैलेस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के हाथों फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से नवाजे गए। यह सम्मान हासिल करने वाले वे देश के पहले प्रधानमंत्री हैं।

रेटिंग एजेंसियों की नजर में भारत है शाननिंग स्टार

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, बहुत जल्द भारतीय पर्यटक एफिल टावर में भी यूपीआई से भुगतान कर पाएंगे। इस समझौते से भारतीय नवाचार के लिए एक बड़ा नया बाजार खुल जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने भारतीयों से अपील की, कि भारत को तेजी से विकसित देश बनाने के लिए वे देश में बड़ी मात्रा में निवेश करें। सभी रेटिंग एजेंसियां भारत को चमकता सितारा बता रही हैं। यह आपके लिए निवेश का सही समय है।

PM मोदी के आज के कार्यक्रम

  • पीएम मोदी बतौर चीफ गेस्ट नेशनल डे परेड में शामिल होंगे।
  • फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बातचीत होगी।
  • पीएम मोदी CEOs के साथ बैठक करेंगे।

भारतवंशियों के लिए 4 बड़े ऐलान

  • तमिल कवि और संत तिरुवल्लुवर की फ्रांस में प्रतिमा लगेगी। दुनियाभर में उनकी लिखी किताब तिरुक्कुरल मशहूर है और कई भाषाओं में ट्रांसलेट की जा चुकी है।
  • फ्रांस में मास्टर्स की पढ़ाई करने वाले भारतीय स्टूडेंट्स को 5 साल का लॉन्ग टर्म पोस्ट स्टडी वीजा दिया जाएगा। पोस्ट स्टडी वीजा लिमिट इससे पहले केवल 2 साल की थी।
  • फ्रांस की मदद से भारत, मार्सिले में नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा।
  • फ्रांस में भी UPI के जरिए भारतीय डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे।

फ्रांस दौरे से पहले पीएम ने कहीं थीं ये बातें

पेरिस के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने विश्वास जताया था कि, उनकी यात्रा से द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिलेगी। मैक्रों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत में द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के विस्तार पर मुख्य रूप से ध्यान दिए जाने की उम्मीद है। प्रस्थान से पहले एक बयान में मोदी ने कहा था कि वे फ्रेंच प्रेसिडेंस मैक्रॉन से मिलने के साथ ही और 25 सालो चली आ रही और सभी प्रकार की साझेदारियो को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि जब मोदी फ्रांस दौरा खत्म करेंगे तब तक दोनों देशों के बीच कुछ नई रणनीतिक और व्यापारिक साझेदारियां हो चुकी होंगी।

2022 में भी फ्रांस गए थे पीएम मोदी

2022 में फ्रांस की अपनी आखिरी आधिकारिक यात्रा के बाद से मोदी को राष्ट्रपति मैक्रोन से कई बार मिलने का अवसर मिला। वे हाल ही में मई 2023 में जापान के हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के मौके पर भी मिले। मोदी ने अपने दौरे के दौरान प्रधान मंत्री एलिज़ाबेथ बोर्न, सीनेट अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्रौन-पिवेट से भी चर्चा की है। इसके साथ ही आज मोदी भारतीय समुदाय, दोनों देशों के प्रमुख सीईओ के साथ-साथ प्रमुख फ्रांसीसी हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे 15 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे।

ये भी पढ़ें- PM मोदी पेरिस पहुंचे, फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने की आगवानी; भारतीयों से की मुलाकात, देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button