
भोपाल। खरगोन जिले में रविवार को रामनवमी के जुलूस में पथराव के बाद माहौल गर्म बना हुआ है। इसके साथ ही प्रशासन ने पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया है। कर्फ्यू के चलते खरगोन कलेक्टर ने सभी परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित कर दी है। इस पर आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जिन घरों से पत्थर आए हैं, उन घरों को पत्थर का ढेर बना देंगे।
ये भी पढ़ें: MP में राम नवमी पर हादसा : यहां हाईटेंशन लाइन से टकराया झंडा, करंट की चपेट में आने से 6 लोग झुलसे

मध्य प्रदेश में कानून का राज है : गृह मंत्री
मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खरगोन को लेकर मीडिया चर्चा करते हुए कहा कि खरगोन के गुनहगारों से सख्ती से निपटा जाएगा। वहां जिन घरों से पत्थर आए हैं, उन घरों को पत्थर का ढ़ेर बनाएंगे। मध्य प्रदेश में कानून का राज है और सांप्रदायिक सौहार्द को किसी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि बड़वानी जिले के सेंधवा में अब स्थिति सामान्य है। वहां कर्फ्यू नहीं लगाया गया है।
77 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि खरगोन की घटना में अब तक 77 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी और लोगों की गिरफ्तारी होगी। खरगोन में अब शांति है। दोषियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का अभियान शुरू किया गया है। एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
रामनवमी के जुलूस पर पथराव से बिगड़े हालात
दरअसल, रविवार को खरगोन के तालाब चौक और तवड़ी इलाके में रामनवमी के जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने इमलीपुरा क्षेत्र समेत कई जगहों पर पथराव कर दिया। वहीं तालाब चौक, भावसार मोहल्ला व गोशाला मार्ग पर कई घरों और वाहनों के साथ सराफा क्षेत्र में कुछ दुकानों में आग लगा दी गई। गोशाला मार्ग स्थित शीतला माता मंदिर में तोड़फोड़ की गई।इस दौरान उपद्रवियों द्वारा पेट्रोल बम भी फेंके गए। हालात काबू करने पहुंचे एसपी सिध्दार्थ चौधरी पर भी उपद्रवियों ने हमला कर दिया, इस दौरान उन्हें पैर में गोली जा लगी।
खरगोन में परीक्षाएं स्थगित
खरगोन कलेक्टर ने आदेश जारी किया है। जिसमें खरगोन शहर कर्फ्यू के चलते कक्षा 8वीं और महाविद्यालयीन स्नातक और स्नातकोत्तर की सोमवार को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। आगामी आदेश पर ये परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। बता दें कि यह आदेश सिर्फ खरगोन शहर के परीक्षा केंद्रों पर होनी वाली परीक्षा को लेकर है।