ग्वालियर जिले की बेटी की उत्तराखंड में संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। बता दें कि ITBP ट्रेनिंग कैंप में शिवकुमारी अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डबरा में रहने वाली शिवकुमारी पिता का सपना पूरा करने के लिए फोर्स में गई थी। रविवार को उसका पार्थिव शरीर उत्तराखंड से ग्वालियर पहुंचा। यहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया।
उत्तराखंड के ITBP ट्रेनिंग कैंप में हुई मौत
ग्वालियर के डबरा में ठाकुर बाबा रोड रामनिवास कॉलोनी निवासी राजाराम बाथम की 19 वर्षीय बेटी शिवकुमारी बाथम का इसी वर्ष ITBP में बतौर आरक्षक सिलेक्शन हुआ था। बता दें कि सिलेक्शन होने के बाद शिवकुमारी ITBP ट्रेनिंग कैंप के लिए उत्तराखंड आई थी। यहां ट्रेनिंग के दौरान आरक्षक शिवकुमारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
ITBP के अफसर बोले- शिवकुमारी बीमार थी
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को अचानक शिवकुमारी बेहोश होकर गिरी और उसको अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अचानक बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिजन ने ITBP के अफसरों से बात की तो वहां से जवाब मिला कि वे बीमार थी। बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है, लेकिन क्या बीमारी थी ये परिजन को अभी पता नहीं चला है।

गार्ड ऑफ ऑनर के बाद किया अंतिम संस्कार
रविवार दोपहर नव आरक्षक शिवकुमारी बाथम की पार्थिव देह पूरे सम्मान के साथ ग्वालियर लाई गई। यहां पहले डबरा पुलिस ने दोबारा पोस्टमार्टम कराने की बात कही थी, लेकिन बाद में पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। गांव में ही डबरा की बेटी के पार्थिव देह को रखा गया। दोपहर बाद उसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और अंतिम संस्कार किया गया।