अन्यताजा खबरमनोरंजन

Bigg Boss 18 : आप भी देख लीजिए खास तस्वीरें, शो की थीम और घर का डिजाइन देखने लायक

एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस 18 के फैन्स का इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है। सलमान खान का यह पॉपुलर शो 6 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर 9 बजे प्रसारित होने वाला है। शो के प्रीमियर से पहले बिग बॉस 18 के घर की फोटोस सामने आई हैं, जिसमें इस बार घर के अनोखे डिजाइन की झलक देखने को मिली है। आइए जानते हैं बिग बॉस 18 के घर से जुड़ी खास बातें…

थीम- इस बार बिग बॉस 18 की थीम ‘टाइम का तांडव’ है। घर को इस थीम के अनुसार डिजाइन किया गया है, जिसमें भविष्य के साथ प्राचीन काल की झलक भी मिलती है।

अनूठा डिजाइन- घर के डिजाइन में पुराने समय की गुफाओं और कहानियों का टच दिया गया है। इसके साथ ही आधुनिक सुविधाएं भी दी गई हैं।

जेल में खास बदलाव- इस बार सबसे बड़ा बदलाव जेल के डिजाइन को लेकर किया गया है। जेल को अलग और खास अंदाज में बनाया गया है, जो देखने में बेहद आकर्षक है।

भूत और भविष्य का मिश्रण- घर का वातावरण आधुनिक और प्राचीन काल का मिश्रण है। एक तरफ जहां पुराने समय की झलक दिखती है, वहीं दूसरी तरफ आज के जमाने की सभी सुविधाएं मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 : मिलिए बिग बॉस के घर में जा रहे कंटेस्टेंट से, तीन महीने होगा दर्शकों का मनोरंजन

संबंधित खबरें...

Back to top button