अन्यमनोरंजन

TRP week 42: ‘अनुपमा’ की बादशाहत कायम, इस शो की हुई टॉप 5 में एंट्री

मुंबई। बार्क इंडिया BARC India (Broadcast Audience Research Council) ने 42वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी की है। लिस्ट में अनुपमा की बादशाहत कायम है, लेकिन इमली की रेटिंग में गिरावट देखने को मिली है। किसी सीरियल की टीआरपी ये बताने के लिए काफी है कि दर्शक किस सीरियल को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। शो में चल रहा मौजूदा ट्रैक लोगों को कितना पसंद आ रहा है, यह उस शो की टीआरपी पर निर्भर करता है। वहीं सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने इस बार टॉप 5 शोज की लिस्ट में धमाकेदार एंट्री मारी है। तो आइए जानते हैं इस हफ्ते टॉप 5 में कौन से शोज शामिल हैं।

अनुपमा

रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा स्टारर शो अनुपमां बीते कई हफ्तों से लगातार इस लिस्ट में टॉप कर रहा है। शो में इस हफ्ते कई धमाकेदार ट्विस्ट आए हैं। वनराज और बा के खिलाफ खड़ी अनुपमा को हमेशा की तरह इस हफ्ते भी दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है। इस हफ्ते भी ये शो टीआरपी लिस्ट में नम्बर वन पर है।

गुम है किसी के प्यार में

नील भट्ट और आएशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ इस हफ्ते भी दूसरे नंबर पर रहा। स्टार प्लस के इस सीरियल का करेंट ट्रैक लोगों को पसंद आ रहा है।

उड़ारियां

अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के इस सीरियल की रेटिंग में हर हफ्ते ही उछाल देखने को मिलती है। इस हफ्ते ये शो तीसरे नम्बर पर आ चुका है। वहीं पिछले हफ्ते ये शो चौथे नम्बर पर था। टीवी के जाने-माने कलाकार करण वी ग्रोवर इस शो में धमाकेदार एंट्री मारने वाले हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इस सीरियल की रेटिंग और भी बढ़ेगी।

इमली

सुंबुल तौकीर खान और गशमीर महाजनी के शो इमली की स्टोरीलाइन बोरिंग सी होती जा रही है। यही वजह है कि अब इसकी रेटिंग में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इस हफ्ते इमली टीआरपी लिस्ट में तीसरे से सीधा चौथे पायदान पर आ गिरा है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले इस शो में हाल ही में लंबा लीप लिया गया है। शो में कई नए किरदारों की एंट्री हुई है और ये बदलाव मेकर्स के लिए खुशखबरी भी ले आई है। इसी के साथ इस शो से शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की भी छुट्टी हो चुकी है। इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को 5th पोजीशन मिल गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button