
वाशिंगटन। बोइंग विमान हादसे के पीड़ितों के परिजनों ने न्यायाधीशों से बोइंग एवं अमेरिकी न्याय विभाग के बीच हुई शर्मनाक नई स्वीट हार्ट डील को खारिज करने की मांग की है। इस डील के तहत धोखाधड़ी के आपराधिक आरोप के बदले निर्माताओं को जुर्माना अदा करना होगा जिसे पीड़ितों के वकील ने नाकाफी बताया है। इस डील के तहत बोइंग पर तीन वर्षों तक निगरानी रखी जाएगी तथा कंपनी को विमान हादसे में मारे गए लोगों के रिश्तेदारों से मिलना होगा।
हालांकि पीड़ित परिवारों के वकीलों का कहना है कि इस डील के तहत बोइंग कंपनी मुआवजा देकर अपनी सुरक्षा संबंधी विफलता की जवाबदेही से बच जाएगी। ये मामले वर्ष 2018 एवं 2019 में बोइंग विमान में हुए हादसों से संबंधित हैं। अक्टूबर 2018 में हुई दुर्घटना में चालक दल के 8 सदस्य एवं विमान में सवार सभी 181 यात्री मारे गए थे। इसके छ: माह बाद हुई एक अन्य दुर्घटना में विमान में सवार सभी 157 लोग मारे गए थे। बताया जा रहा है कि इस समझौते के तहत बोइंग पर मात्र 78.42 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा।