
स्पोर्ट्स डेस्क।रोहित शर्मा (57 रन) के अर्धशतक और अक्षर पटेल (3 विकेट) और कुलदीप यादव (3 विकेट) की बदौलत भारतीय टीम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में गत चैंपियन इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
इस शहर में आज बारिश की काफी संभावनाएं हैं लेकिन, ICC ने इस मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है। इसकी बजाय 250 मिनट (4 घंटे 10 मिनट) का एक्स्ट्रा टाइम दिया था।
रोहित शर्मा ने खेली जोरदार पारी
रोहित शर्मा (57 रन) के अर्धशतक और अक्षर पटेल (3 विकेट) और कुलदीप यादव (3 विकेट) की बदौलत भारतीय टीम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में गत चैंपियन इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
भारतीय टीम ने रोहित (39 गेंद, छह चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव (47 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 73 रन की साझेदारी की बदौलत मुश्किल पिच पर 7 विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड 16.4 ओवर में 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड से 2022 का हिसाब बराबर
भारत ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट विश्व कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब उसका सामना शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा। इस जीत के साथ भारत 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले 2014 में भारत टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचा था। सेमीफाइनल में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप की हार का बदला भी इंग्लैंड से ले लिया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। विराट के जल्द आउट होने के बाद भारत ने रोहित शर्मा की फिफ्टी की मदद से इंग्लैंड को 172 का टारगेट दिया। इसके बाद अक्षर और कुलदीप की गेंदबाजी में फंसी इंग्लैंड 16.4 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट हो गई। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 6 बैट्समैन को पवेलियन भेज दिया।
IND vs ENG Semi Final LIVE…
बारिश फिर रुकी
बारिश एक बार फिर रुक चुकी है। अंपायर्स मैदान के निरीक्षण के लिए पहुंचे हैं। मैदानकर्मी कवर्स हटा रहे हैं। धूप खिल चुकी है। हालांकि, आउटफील्ड गीली दिखाई पड़ रही है। वहीं, कवर्स पर भी काफी पानी जमा है। फिलहाल रोहित और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं।
बारिश ने खेल रोका
बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया है। खेल रुकने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवाकर 65 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 26 गेंद में 37 रन और सूर्यकुमार यादव सात गेंद में 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। विराट कोहली 9 रन बनाकर और ऋषभ पंत 4 रन बनाकर आउट हुए थे। कोहली को टॉप्ली ने क्लीन बोल्ड किया था, जबकि पंत को सैम करन ने बेयरस्टो के हाथों कैच कराया था।
भारत को दूसरा झटका
भारत को छठे ओवर में 40 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। सैम करन ने ऋषभ पंत को बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। वह 4 रन बना सके। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं। भारत का स्कोर 2 विकेट पर 46 रन है।
भारत को पहला झटका, कोहली आउट
भारत को तीसरे ओवर में 19 के स्कोर पर पहला झटका लगा। रीस टॉप्ली ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड किया। विराट ने 9 गेंद में 9 रन बनाए। फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा का साथ निभाने ऋषभ पंत आए हैं। 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 21 रन है।
मैच शुरू, रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर
सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय पारी की शुरुआत करने आए हैं। रोहित ने मैच का पहला ओवर डाल रहे रीस टॉप्ली की दूसरी बॉल पर चौका जमाकर भारतीय टीम का खाता खोला है। पहले ओवर में छह रन बने।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड: फिल सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली।
इंग्लैंड ने टॉस जीता
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। बारिश से गीली आउटफील्ड के कारण टॉस होने में विलंब हुआ जिससे मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे के बजाय 9.15 पर शुरू होगा। ओवरों में कोई कटौती नहीं हुई है। दोनों टीमों ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
टॉस और मैच शुरू होने का समय
भारतीय समयानुसार रात 8 बजकर 50 मिनट पर टॉस होगा। वहीं, पहली गेंद सवा 9 पर फेंकी जाएगी। अंपायर्स ने मैदान का निरीक्षण कर यह फैसला लिया है। फिलहाल गयान में धूप खिली हुई है और आसमान भी साफ है।
अंपायर्स करेंगे मैदान का निरीक्षण
फिलहाल गयाना में धूप खिली हुई है। मैदान के निरीक्षण के बाद ही अंपायर्स टॉस पर फैसला करेंगे। फिलहाल मैदान से कवर्स हटा दिए गए हैं। अंपायर्स भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे। इसी बीच खबर है कि निरीक्षण के समय को 15 मिनट के लिए बढ़ा दिया गया है। पहले जानकारी आई थी कि रात साढ़े 8 बजे अंपायर्स मैदान का निरीक्षण करेंगे। अब यह जानकारी सामने आई है कि अंपायर्स रात पौने 9 बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद टॉस पर फैसला लिया जाएगा।
बारिश थमी, टॉस में देरी
मैदान गीला होने की वजह से टॉस में देरी है। फिलहाल गयाना में बारिश नहीं हो रही है। भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी अपने-अपने ड्रेसिंग रूम में हैं। अंपायर्स ने भारतीय कप्तान से बातचीत भी की। फिलहाल मैदान पर पानी जमा है और टॉस में देरी है।
मैदान में पहुंचे खिलाड़ी
बारिश रुक चुकी है और भारतीय खिलाड़ी मैदान पर पहुंच चुके हैं और पिच का जायजा ले रहे हैं। कवर्स हटाए गए हैं और खिलाड़ियों को मैदान पर घूमते देखा गया।
कुछ देर के लिए थमी बारिश और सूरज भी निकला
गुयाना में बारिश रुक चुकी है और सूरज भी निकल आया है। ग्राउंड स्टॉफ पिच से कवर्स हटा दिए गए हैं और मैदान को पूरी तरह सुखाने का प्रयास हो रहा है। देखें VIDEO
गुयाना में बारिश आंख मिचौली खेल रही है। सुबह-सुबह भी गुयाना में तेज बारिश हुई है। अब बारिश फिर से शुरू हो गई है। देखें VIDEO
मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम ?
गुयाना में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। 27 जून की बात करें तो एजेंसियों के अनुसार मैच से ठीक आधा घंटे पहले दोबारा बारिश आने की संभावना है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे (स्थानी समयानुसार सुबह 9 बजे) गुयाना में बारिश का अनुमान 40 प्रतिशत है। वहीं भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे गुयाना में बारिश की संभावना 66 प्रतिशत है। जबकि 8.30 बजे बारिश की संभावना 75 प्रतिशत है। हालांकि अच्छी बात यह है कि इसके बाद बारिश का अनुमान उतना नहीं है। रात 9.30 बजे 49 प्रतिशत, 10.30 बजे 34 प्रतिशत, 11.30 बजे 34 प्रतिशत और रात 12.30 बजे 40 प्रतिशत बारिश का अनुमान है।
ICC ने बताई लिए रिजर्व-डे नहीं रखने की वजह
ICC के प्रवक्ता ने कहा कि दूसरे सेमीफाइनल में रिजर्व डे ना रखने का फैसला उन्होंने इसलिए लिया, क्योंकि टीमों को लगातार यात्रा ना करना पड़े। साथ ही बताया कि कहा, ‘टीमों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है, ताकि टीमों को लगातार ‘खेल- यात्रा-खेल’ ना करना पड़े।’ इसके अलावा उन्होंने ‘दूसरे सेमीफाइनल के लिए एक्स्ट्रा टाइम (4 घंटे 10 मिनट) रखने का फैसला किया है, क्योंकि यह मैच सुबह 10.30 बजे (वेस्टइंडीज टाइम) शुरू होगा, जबकि पहला सेमीफाइनल का समय शाम (एक दिन पहले) को है। इसका मतलब है कि एक ही दिन में दोनों मैच एक्स्ट्रा टाइम में खेलना संभव नहीं है।’
दरअसल, पहला सेमीफाइनल त्रिनिदाद में स्थानीय समय के अनुसार 26 जून को रात में यानी भारतीय समयानुसार 27 जून की सुबह खेला गया। जबकि भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल स्थानीय समय के अनुसार 27 जून को सुबह 10.30 बजे यानी भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में पहले मैच के लिए रिजर्व-डे रखा गया, लिकिन दूसरे मुकाबले में यह संभव नहीं है। यदि दूसरा मैच रिजर्ड-डे में यानी 28 जून को होगा, तो यह मैच जीतने वाली टीम को ठीक अगले दिन यानी 29 जून को फाइनल खेलने बारबाडोस जाना होता। ऐसे में विजेता टीम को प्रैक्टिस का मौका भी नहीं मिलता। यही कारण रहा कि ICC ने रिजर्व-डे की बजाय एक्स्ट्रा टाइम रखा है।
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली (उपकप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन/रीस टॉपले, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड।