ताजा खबरराष्ट्रीय

राजधानी कूच पर अड़े किसानों को रोकने के लिए पुलिस का एक्शन मोड ऑन, सिंघु-टिकरी पर सीमेंट की बैरिकेडिंग… ठोंकी कीलें; बिछाया कंक्रीट, 7 जिलों में इंटरनेट बंद

नई दिल्ली। किसानों ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने की घोषणा की है। इसे लेकर हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सात जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगा दी है, वहीं पंचकूला में धारा 144 लागू कर दी गई है। किसान मोर्चा के दिल्ली कूच से पहले हरियाणा और पंजाब के शंभू, खनौरी समेत सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। वहीं सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर भी सीमेंट के बैरिकेड लगाए गए हैं। इसी के साथ पंजाब से आने वाले किसानों को रोकने के लिए अंबाला के शंभू बॉर्डर और फतेहाबाद में बैरिकेड्स के साथ लोहे की कीलें लगा दी गईं हैं। देखें VIDEO…

हरियाणा में कई जगहों पर इंटरनेट सेवा बंद

हरियाणा के 7 जिलों में आज सुबह 6 बजे से मोबाइल इंटरनेट, डोंगल और बल्क SMS बंद कर दिए गए हैं। इन 7 जिलों में अंबाला, हिसार, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, फतेहाबाद और पुलिस जिला डबवाली समेत सिरसा शामिल हैं। यह आदेश 13 फरवरी की रात 12 बजे तक लागू रहेगा। पैदल या ट्रैक्टर-ट्रालियों व अन्य वाहनों के साथ जुलूस निकालने, प्रदर्शन करने, मार्च करने, लाठी, डंडा या हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध लागू है। किसान संगठनों का कहना है कि, सरकार जब तक उनकी मांगों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा, हम इसे नहीं रोकेंगे।

फाइल फोटो।

हरियाणा में धारा 144 लागू

हरियाणा के सोनीपत, झज्जर, पंचकूला, अंबाला, कैथल, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और जींद समेत 12 जिलों में धारा 144 लागू की गई है। इसके साथ पंजाब और दिल्ली के कई रूटों को भी डायवर्ट किया गया है।

kisan andolan police arrangement

152 से ज्यादा जगहों पर चेकिंग पॉइंट

हरियाणा पुलिस ने राज्य में 152 से ज्यादा जगहों पर चेकिंग पॉइंट स्थापित किए हैं। टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। पंजाब-हरियाणा की सीमा से लगने वाले रास्तों पर पुलिस व अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। केंद्र सरकार ने पैरामिलिट्री की 64 कंपनियों को हरियाणा भेज दिया है। रेलवे ने जीआरपी और आरपीएफ कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इसी के साथ BSF और CRPF के जवान भी हरियाणा भेजे गए हैं।

shambhu border closed

शंभू बॉर्डर बंद करने की वजह

हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। दरअसल, पिछली बार पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग को किसानों ने ट्रैक्टरों से नदी में फेंक दिया था। लिहाजा अबकी बार हाईवे पर बड़े-बड़े सीमेंट के बैरिकेड रखकर पूरे हाईवे पर सीमेंट की दीवार खड़ी कर दी गई है। इसके बाद इन बैरिकेडिंग को सीमेंट और कंक्रीट से ब्लॉक कर दिया गया है।

Delhi Police Arrangement on kisan andolan

पंजाब-हरियाणा की सीमाएं सील

वहीं, अंबाला, फतेहाबाद और सिरसा सहित हरियाणा के तीन जिलों में पंजाब-हरियाणा सीमाओं को सील कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच चंडीगढ़ में 12 फरवरी शाम 5 बजे दोबारा बैठक होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयू, गोयल और नित्यानंद राय किसान नेता जगजीत सिंह दल्ले बाल और सरवन सिंह पंढेर मुलाकात कर इस मामले पर बातचीत करेंगे।

SKM ने की 16 फरवरी को भारत बंद की घोषणा

MSP की गारंटी और कर्ज माफी मुद्दों को लेकर संयुक्त राष्ट्र किसान मोर्चा ने 16 फरवरी, 2024 को भारत बंद की घोषणा की है। 16 फरवरी को किसान मजदूर और संगठन भारत बंद में शामिल होंगे। 4 घंटे के लिए देश के सभी हाईवे बंद किए जाएंगे।

kisan andolan police

किसान आंदोलन से जुड़े अपडेट्स के बारे में जानें

  • दिल्ली के गाजीपुर से सटे बॉर्डर के इलाके में दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लगा दी है।
  • सोनीपत में पेट्रोल पंप संचालकों को DC ने आदेश दिए कि किसी भी ट्रैक्टर में 10 लीटर से ज्यादा डीजल न डाला जाए।
  • पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर 8 CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसी के साथ ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। वहीं कैमरे की रेंज 40 मीटर है। इनकी डायरेक्शन पंजाब की तरफ होगी।
  • शंभू बॉर्डर पर लोहे की कीलों के साथ-साथ कंटीली तारें भी लगाई गईं हैं।

ये भी पढ़ें – ‘जो बाइडेन माफी मांगे, वरना…’ मुंबई में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को उड़ाने की धमकी, ईमेल भेजने वाले ने खुद को अमेरिकी नागरिक बताया; FIR दर्ज

संबंधित खबरें...

Back to top button