भोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : ऐसा क्या हुआ कि पिता ने काटा बेटे का हाथ, कटा हुआ हाथ और कुल्हाड़ी के साथ थाने में किया सरेंडर

मप्र के दमोह जिले में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। पथरिया तहसील की जेरठ चौकी क्षेत्र के बोबई गांव में एक पिता ने अपने ही बेटे का हाथ कुल्हाड़ी से काट दिया। इतना ही नहीं इसके बाद आरोपी पिता कटा हुआ हाथ एवं कुल्हाड़ी लेकर सीधे जेरठ चौकी पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इधर, घायल को तत्काल पथरिया स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

बाइक की चाबी ना देने पर पिता ने काटा हाथ

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को शाम के समय आरोपी पिता मोती काछी ने अपने बेटे संतोष से बाइक की चाबी मांगी। बेटे ने चाबी देने से मना कर दिया। जिसके बाद पिता ने अपने भाई राम किशन के साथ मिलकर संतोष की जमकर पिटाई की। घायल बेटा लकड़ी के पास हाथ रखकर पिता से बहस कर रहा था। इसी दौरान पिता ने उसके बाएं हाथ में कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसका हाथ काट कर जमीन पर गिर गया। घायल बेटा जमीन पर तड़पता रहा।

कटा हाथ और कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचा आरोपी

पिता ने कटा हुआ हाथ लिया और पैदल चलकर कंधे पर कुल्हाड़ी रखकर पुलिस चौकी पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, घायल युवक की पत्नी अपने पति को 108 वाहन की मदद से लेकर पथरिया अस्पताल पहुंची। लेकिन, कटा हुआ हाथ जेरठ चौकी प्रभारी ने पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य आने में समय लगा दिया जिससे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है।

समय पर सर्जरी हुई तो जुड़ जाएगा हाथ

डॉक्टर शशिकांत पटेल ने कहा यदि समय पर हाथ की सर्जरी हो जाती है तो युवक का हाथ जुड़ सकता है, लेकिन देर होने पर उसका हाथ नहीं जुड़ पाएगा। जिला अस्पताल से युवक को जबलपुर रेफर करने की तैयारी चल रही है।

ये भी पढ़ें: डंपर ने 2 लोगों को रौंदा : किसान की मौत… बाइक सवार घायल; ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

पिता-पुत्र में हुआ था विवाद

डीआर तेनिवाल का कहना हैं कि पथरिया थाना अंर्तगत ग्राम बोवई में एक घटना हुई हैं। पिता मोती लाल पटेल ने पुत्र संतोष पटेल से विवाद हुआ और इस विवाद में पूरा हाथ काट डाला। हाथ लेकर ही पिता थाने आ गया। घायल व्यक्ति को पुलिस ने अस्पताल भेजवाया हैं, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

ये भी पढ़ें: पेट्रोल भरवाने रुका था पति… पत्नी को ट्रक ने रौंदा, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button