अन्यमनोरंजन

जेम्स माइकल टाइलर का 59 की उम्र में निधन, टीवी शो ‘फ्रेंड्स’ में निभाया था गंथर का किरदार

हॉलीवुड के 90 के दशक के मशहूर टीवी शो फ्रेंड्स में गंथर का किरदार निभाने वाले एक्टर जेम्स माइकल टाइलर का निधन हो गया। 59 की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। साल 2018 में जेम्स को चौथे स्टेज के प्रोस्टेट कैंसर की जानकारी मिली थी। उन्होंने जून में बताया था कि वो कीमोथैरेपी करवा रहे हैं। इस साल हुए फ्रेंड्स रीयूनियन में जेम्स जूम के जरिए जुड़े थे।

ब्राइट का ट्वीट

ब्राइट ने ट्वीट किया, ‘जेम्स माइकल टाइलर यानि कि हमारे गंथर का कल रात निधन हो गया। वह एक बेहद ही शानदार व्यक्ति थे जिन्होंने अपने अंतिम दिन दूसरों की मदद करने में बताए। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, गंथर हमेशा जीवित रहेगा।’

सातवे फ्रेंड के रूप में जानती है दुनिया

जेम्स के मैनेजर ने कहा कि, ‘दुनिया उन्हें फ्रेंड्स शो के सातवे फ्रेंड के रूप में जानती है लेकिन जेम्स एक अभिनेता, संगीतकार, कैंसर जागरुकता अधिवक्ता और एक प्यारे पति थे’।

एक तरफा प्यार

फ्रेंड्स शो में जेम्स ने गंथर नाम के एक वेटर का रोल निभाया था जो सेंट्रल पर्क कॉफी शॉप में काम करता है। पूरे शो में गंथर को रेचल(जेनिफर एनिस्टन) से एक तरफा प्यार रहता है और वह हमेशा ये ही ख्वाब देखता है कि एक दिन शायद रेचल भी उससे प्यार करने लगेगी। शो में गंथर के यानि माइकल के रहने से काफी मजेदार पल देखने को मिले थे। जेम्स ने इसके अलावा सबरीना द टीनेज विच और सक्रब्स में भी काम किया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button