बॉलीवुडमनोरंजन

44 के हुए रितेश देशमुख : कॉमेडी फिल्मों से कमाया नाम, जानिए क्यों न्यूमरोलॉजी के चलते बदला अपना नाम ?

बॉलीवुड के कॉमेडी एक्टर रितेश देशमुख आज अपना 44वां बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बता दें कि, रितेश ने एक्टर बनकर ना सिर्फ बॉलीवुड में नाम कमाया बल्कि उन्होंने मराठी सिनेमा में भी अपनी धाक जमाई है। रितेश कई बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर कॉमेडी हिट फिल्मों में अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं।

साल 2003 से की फिल्मी करियर की शुरुआत

रितेश ने बॉलीवुड सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से की थी। तभी से एक्टर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन लगातार करते आ रहे हैं। रितेश देशमुख ने 2014 में मराठी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत स्वर्गीय फिल्म निर्माता निशिकांत कामत की फिल्म ‘लाइ भारी’ से की थी। इसमें फीमेल लीड एक्ट्रेस में राधिका आप्टे भी थीं। फिल्म में अभिनेता ने डबल रोल निभाया था।

कॉमेडी फिल्मों से मिली पहचान

रितेश देशमुख ने अपने फिल्मी करियर में कई कॉमेडी मुवीज में काम किया है। इनमें कॉमेडी फिल्म हमशकल्स, हाउसफुल, हे बेबी, एंटरटेनमेंट, धमाल, मालामाल विक्ली, डबल धमाल, टोटल धमाल जैसी फिल्में शामिल हैं।

न्यूमरोलॉजी के चलते बदला नाम

रितेश देशमुख ने अपने करियर मे कई उतार चढ़ाव देखे हैं, लेकिन अभी वो काफी स्टेबल हो चुके हैं। बता दें कि, एक्टर ने न्यूमरोलॉजी के चलते अपना नाम ‘Ritesh’ से बदलकर ‘Riteish’ कर दिया। वो पहले Ritesh Deshmukh ऐसा लिखते थे, लेकिन अब वो Riteish में एक्स्ट्रा आई [i] लगाते हैं।  Numerology  स्पेलिंग में थोडा बदलाव कर जीवन के संघर्ष को कम करके नाम के प्रभाव को बढ़ाके जिन्दगी में सफलता पाना थोड़ा आसान बना देती है। सीधा अर्थ कहे तो न्यूमरोलॉजी के नाम बदलने से किस्मत बदल सकती है।

वेद से बतौर डायरेक्टर कर रहे डेब्यू

रितेश ने हाल ही में अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म वेद से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है। ये एक मराठी फिल्म है, इसमें उनके साथ उनकी वाइफ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं। वेद 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- 50 साल के हुए जॉनः बॉडी और बाइक्स से है सबसे ज्यादा प्यार, हीरो से अधिक विलेन बन कमाया नाम

संबंधित खबरें...

Back to top button