
कन्नौज (उप्र)। उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गोरखपुर से दिल्ली जा रही एक बस डिवाइडर तोड़कर दूसरी साइड से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई, जिससे बस में सवार चार यात्रियों की मौत हो गई। जबकि, 21 अन्य यात्री घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे। सभी घायलों को तिर्वा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यात्रियों में मची चीख-पुकार
जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट स्लीपर बस यात्रियों को लेकर गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के पास बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित हो गई थी। इसके बाद वह डिवाइडर तोड़कर दूसरी साइड पहुंच गई और फिर ट्रक से टकरा गई। हादसा मंगलवार तड़के हुआ है। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बस और ट्रक का अगला हिस्सा पूरा तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
VIDEO | At least four people were killed and 21 injured when a bus collided with a truck on Agra-Lucknow Expressway near Kannauj late last night.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/Ap7NQ7qksA
— Press Trust of India (@PTI_News) April 23, 2024
ट्रक और बस को क्रेन से हटवाया
एएसपी डॉ. संसार सिंह ने बताया कि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है और घायलों को तिर्वा में भीमराव आम्बेडकर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एएसपी ने बताया कि जिन घायलों की हालत गंभीर है, उन्हें कानपुर के लिए तुरंत रेफर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे की वजह से एक्सप्रेस वे पर करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया। कन्नौज पुलिस ने क्रेन से ट्रक और बस को हटवाया, जिसके बाद यातायात सुचारू हो पाया।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र से इंदौर जा रही हंस ट्रेवल्स की बस आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी, 20 यात्री घायल; तीन की हालत गंभीर