
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर रविवार सुबह दतिया पहुंचे। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उनकी अगवानी की। सड़क मार्ग से होते हुए मां पीतांबरा पीठ दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भारी सुरक्षा बल तैनात रहा। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी सीएम योगी के साथ मौजूद रहे।
मां पीतांबरा की पूजा-अर्चना की
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के साथ पीतांबरा माई के दर्शन कर गर्भ गृह में विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने पीतांबरा मंदिर परिसर स्थित वन खंडेश्वर महादेव का भी जलाभिषेक किया।
मंदिर परिसर के बाहर लोगों ने किया स्वागत
सीएम योगी आदित्यनाथ जब पीतांबरा पीठ के दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तब स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर के बाहर जय श्री राम के जयकारे लगाकर उनका स्वागत किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर दतिया पहुंचे। उन्होंने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के साथ पीतांबरा माई के दर्शन कर वन खंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया।#MPNews #YogiAdityanath #PeoplesUpdate pic.twitter.com/tSQWCoe2W7
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 8, 2022