क्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

Team India : वर्ल्ड कप ट्रॉफी वापस लौटी टीम इंडिया, फैंस ने किया जोरदार स्वागत, रोहित ने दिखाई ट्रॉफी

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम की स्वदेश वापसी हो चुकी है। सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद टीम का काफिला होटल आईटीसी मौर्य पहुंचा। भारतीय टीम की एक झलक देखने के ल‍िए कई फैन्स दिल्ली एयरपोर्ट पर पहले ही पहुंच गए थे। टीम इंड‍िया जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकली तो फैन्स भी इंड‍िया-इंड‍िया के नारे लगाते हुए नजर आए।

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने किया डांस

टीम इंडिया के भारत पहुंचने पर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। दिल्ली एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्य होटल पहुंचने पर खिलाड़ियों का ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया गया। इस दौरान कई खिलाड़ी ढोल की धुन पर थिरकते नजर आए। रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव ने किया खूब डांस, जिसके वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।

https://x.com/psamachar1/status/1808719936556032024

फैंस का लगा दिल्ली एयरपोर्ट पर जमावड़ा

वर्ल्ड कप जीतने के बाद 3 दिन से बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया भारत लौट चुकी है। भारतीय टीम के स्वागत के लिए फैंस का जमावड़ा दिल्ली हवाईअड्डे के बाहर देखने को मिला। एयरपोर्ट में फैंस अपने चहते हीरोज की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। वे सुबह 5 बजे से ही इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टीम के स्वागत के लिए जमा हो गए। 17 सालों का उनका इंतजार आज खत्म हो गया। भारत ने इससे पहले 2007 में तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था।

https://x.com/psamachar1/status/1808696709192601657

होटल पहुंची टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम एयरपोर्ट से होटल पहुंच गई है। टीम के होटल पहुंचने से पहले ही वहां तमाम फैंस मौजूद थे। फैंस ने होटल के गेट पर रोहित एंड कंपनी का स्वागत किया। वहीं  होटल में भारतीय टीम के लिए स्पेशल केक बनाया गया।

https://x.com/psamachar1/status/1808700801327497523

टी-20 ट्रॉफी वाला केक

होटल आईटीसी मौर्या के एग्जिक्यूटिव शेफ शिवनीत पहोजा ने बताया कि टीम इंडिया के लिए खास केक बनाया है। यह केक टीम की जर्सी के रंग में है। इसका हाईलाइट टी-20 ट्रॉफी है। देखने में यह असली ट्रॉफी की तरह है, लेकिन यह चॉकलेट से बना है। विजेता टीम के स्वागत के लिए यह केक बनाया गया है।

पीएम मोदी से मिलेगी भारतीय टीम

एयरपोर्ट से होटल पहुंच चुकी टीम इंडिया के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। अब टीम इंडिया पीएम मोदी से 10 से 12 बजे के बीच मिल सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टीम इंडिया की मीटिंग पीएम ऑफिस में हो सकती है, जो पहले प्रधानमंत्री आवास पर होनी थी। इसके बाद मुंबई रवाना होगी।

चार्टर्ड फ्लाइट को दिया खास नाम

रिपोर्ट के मुताबिक, जिस फ्लाइट से टीम को वापस भारत लाया गया है, एयर इंडिया की उस स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट का नाम ‘एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप (AIC24WC)’ रखा गया है।

दिल्ली से मुंबई रवाना होगी क्रिकेट टीम

इस बीच दिल्ली में पीएम मोदी से मिलने के बाद टीम इंडिया के करीब सभी खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि मुंबई में एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद पूरी टीम विश्व कप की ट्रॉफी के साथ खुली बस में नगर भ्रमण पर निकल सकती है। जहां उन्हें सभी क्रिकेट फैंस देख सकेंगे। हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

भारत ने 29 जून को जीता वर्ल्ड कप

भारतीय टीम ने 29 जून की रात को साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब अपने नाम किया। बारबाडोस के मैदान पर भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया। इससे पहले टीम ने 2007 में ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत ने 11 साल के ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया है और इस टूर्नामेंट में 17 साल बाद चैंपियन बनी है। मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में एडेन मार्करम की कप्‍तानी वाली टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी। टीम ने 29 जून को भी खिताब जीत लिया था, लेकिन भयंकर बारिश और तूफान के कारण वापसी में देर लगी। लेकिन अब कुछ ही घंटे बाद ट्रॉफी घर आ जाएगी और इसके आप देख भी सकेंगे।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup लेकर भारत के लिए रवाना टीम इंडिया, बारबाडोस से चार्टर्ड प्लेन ने भरी उड़ान; जानें फ्लाइट कहां करेगी लैंड

संबंधित खबरें...

Back to top button